Placeholder canvas

IND vs BAN: कौन करेगा ओपनिंग? जसप्रीत के बिना कैसा होगा गेंदबाजी क्रम? जानें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं टीम इंडिया अब 14 दिसंबर से शुरू होने वाली भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज को जीतकर उस हार का बदला लेना चाहेगी।

बता दें कि रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभालेंगे तो वहीं बांग्लादेश टीम की कमान शाकिब अल हसन के हाथों में है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा है। ऐसे में केएल राहुल इस सीरीज को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया है। ऐसे में उनकी जगह केएल राहुल के साथ शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2023 के नीलामी से पहले MI ने खेला बड़ा दांव, इन 4 घातक खिलाड़ियों की टीम में हुई एंट्री

चेतेश्वर पुजारा के पास आखिरी मौका

वही टेस्ट सीरीज में तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा को मौका मिल सकता है। हालांकि चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ दिनों से बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके पास खुद को साबित करने का शानदार मौका है।

ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर

पुजारा के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे। एशिया कप 2022 के बाद से ही विराट कोहली शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं।

वहीं विराट के बाद नंबर पांच पर श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत और केएस भरत में से किसी एक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा।

गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह दोनों ही नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में युवा गेंदबाज के पास बेहतरीन मौका है।

तेज गेंदबाजी के लिए टीम में शार्दुल  ठाकुर और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है। वहीं बांग्लादेश की पिच हमेशा स्पिनर्स के लिए काफी मददगार होती है ऐसे में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और अश्विन को मौका मिल सकता है।

पहले टेस्ट के लिए संभावित भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत/ केएस भरत,  शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें : बदल गया मैच का समय, जानिए कब, कहां और कैसे देखें भारत vs बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का पहला लाइव मुकाबला