Placeholder canvas

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने किया कमाल तो जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, दूसरे दिन बने कुल 10 बड़े रिकाॅर्ड

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच जारी है। दूसरे दिन जहां भारतीय आल राउंडर रविंद्र जडेजा ने शतक लगाया। वहीं भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने एक आकर्षक पारी खेल कर सबको रोमांचित कर दिया। बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 29 रन बनाए। ब्रॉड ने उस ओवर में कुल 35 रन दिए। उसके बाद भारतीय कप्तान ने शानदार गेंदबाजी का भी प्रदर्शन किया।

मैच के दूसरे दिन बने कुल 10 रिकॉर्ड

1. जसप्रीत बुमराह ने आज 10 या 11 वें पर बल्लेबाजी करते हुए एक टेस्ट पारी में कप्तान द्वारा सर्वोच्च स्कोर बनाया।

31 : जसप्रीत बुमराह बनाम (2022)*
28 : बॉब विलिस बनाम (1982)
28 : बॉब विलिस बनाम (1982)
28: एस वेंकटराघवन बनाम (1979

2. जसप्रीत बुमराह का कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है – 193.75

3. जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट कैरियर में आज 32वीं बार 5 विकेट हॉल लिया।

4. स्टुअर्ट ब्रॉड ने आज एक ही ओवर में 35 रन दिए, जो टेस्ट इतिहास में एक ही ओवर में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा है।

टेस्ट में एक ओवर में दिए गए सर्वाधिक रन

35 : स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम बुमराह*
28 : जेम्स एंडरसन बनाम बेली
28 : जो रूट बनाम महाराज
28: रॉबिन पीटरसन बनाम लारा

5. स्टुअर्ट ब्रॉड ने आज टेस्ट क्रिकेट में 550 विकेट पूरे किए। वह ऐसा करने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए है।

6. भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक 7 या उससे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए।

7 : कपिल देव
4: एमएस धोनी
3: रवींद्र जडेजा*
3: आर अश्विन

7. रविंद्र जडेजा ने आज टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा शतक दर्ज किया।

8. 2019 के बाद से टेस्ट में 6 या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 50+ स्कोर

11 : क्विंटन डी कॉक (25 पारी)
11 : निरोशन डिकवेला (36 पारी)
11 : लिटन दास (31 पारी)
10: रवींद्र जडेजा (26 पारी)

9. एड्गबास्टोन स्टेडियम में शतक लगाने वाले रविंद्र जडेजा चौथे भारतीय बल्लेबाज बने।

10. बुमराह ने एक ही ओवर में 29 रन बनाए – टेस्ट इतिहास में एक ओवर में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन।