Placeholder canvas

भारत- न्यूजीलैंड मुकाबले में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या बारिश का है साया? जानिए यहां

भारत- न्यूजीलैंड 17 नवंबर 2021 से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी 20 श्रृंखला में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगे। हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी टी 20 विश्व कप 2021 में दोनों टीमों की किस्मत विपरीत थी। टीम इंडिया जल्दी बाहर हो गई  जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम फाइनल तक पहुंची।

आपको बता दें कप्तान के रूप में यह विराट कोहली का आखिरी टी20 टूर्नामेंट था। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व नहीं करेंगे और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए भी आराम दिया गया है।

रोहित है टीम के कप्तान

images 2021 11 17T081724.401

रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान हैं, जबकि केएल राहुल उपकप्तान बनाये गए है। तीन मैचों की श्रृंखला के लिए, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती को भी अलग-अलग कारणों से टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

न्यूज़ीलैंड की कमान टिम साउदी के हाथ

images 2021 11 17T081734.497

वहीं न्यूज़ीलैंड टीम का नेतृत्व टिम साउदी करेंगे। केन विलियमसन अपना सारा ध्यान टेस्ट मैचों में केंद्रित करना चाहते थे इसके चलते वह कोई भी टी20 गेम का हिस्सा नहीं बनेंगे। उनकी गैर मौजूदगी टीम को परेशान कर सकती है। पहले से ही चोट के कारण कॉन्वॉय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: कब-कहां और कैसे देख सकते हैं पहले T20 मुकाबला का लाइव प्रसारण, जानिए यहां

मौसम का हाल, क्या है बारिश की संभावना?

images 2021 11 17T082012.123

भारत- न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर में 7 बजे से खेला जाएगा।भारत मे ठंड दस्तक दे चुकी है।17 नवंबर में जयपुर में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की उम्मीद न के बराबर है।

जयपुर शहर का का अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक रहने की संभवना है। विंड स्पीड(हवा की गति) 10 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी जबकि ह्यूमिडिटी केवल 29 प्रतिशत रहने वाली है।

ओंस दोनों टीमों को करेगी परेशान

images 2021 11 17T082040.431

ओंस दोनों ही परियों में टीमों को परेशान करेगी। टॉस जीतने वाले का यहां कोई फायदा नहीं होगा। सर्दी हिने के कारण ओंस फैक्टर रहेगा ही रहेगा। ओंस विरोधी स्प्रे का भी प्रयोग किया जाएगा। पर जैसा कि देखा गया है इससे ज्यादा फायदा नहीं होता।