Placeholder canvas

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड दूसरे वनडे पर मंडरा रहा ये खतरा, टीम इंडिया के लिए खड़ी हुई मुसीबत

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड: पहले वनडे को गंवाने के बाद शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आगामी रविवार, 27 नवंबर को दूसरे भारत बनाम न्यूज़ीलैंड मैच में न्यूजीलैंड की टीम का सामना करेगी।

टीम इंडिया पहला वनडे 7 विकेट से हार गयी है, जिसके बाद अगर ये मैच भी भारत हार जाता है, तो सीरीज उनके हाथ से निकल जायेगी। ऐसे में कप्तान शिखर धवन किसी भी हाल में न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में मात देना चाहेंगे।

हालांकि, एक समस्या है, जो टीम इंडिया की जीत की राह मे अड़चन खड़ी कर सकती है और वो है बारिश। न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कल सेडन पार्क हेमिल्टन में भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू होगा।

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड दूसरे वनडे में हो सकती है बारिश

खबरों की मानें तो दूसरे वनडे के दौरान हेमिल्टन में बारिश होने की पूरी संभावनाएं हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेली गयी टी20 सीरीज के दौरान भी बारिश ने दो मैचों की समीकरण बिगाड़ा था। पहला टी20 तो बारिश की वजह से रद्द ही हो गया था, जबकि तीसरे मैच में बीच में ही बारिश ने रुकावट डाल दी थी।

ये भी पढ़ें- जो सहवाग, सचिन और कोहली नहीं कर सके, वो श्रेयस अय्यर ने 4 पारियों में कर रच दिया इतिहास

अगर बारिश दूसरे वनडे में कोई रोड़ा डालती है और मैच रद्द हो जाता है, तो तीसरा मुकाबला टीम इंडिया सिर्फ सीरीज ड्रॉ करना के लिए ही खेलेगी। अगर ऐसा होता है कि शिखर धवन और टीम इंडिया के लिये ये एक समस्या बन सकती है। भारतीय फैंस प्रार्थना करेंगे कि मैच के दौरान बारिश ना आये।

बात करें पहले मैच की तो टीम इंडिया ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 307 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे कीवी टीम ने 47.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

भारत की तरफ से शिखर धवन (72), शुभमन गिल (50), श्रेयस अय्यर (80) के अलावा संजु सैमसन (36) और वाशिंगटन सुंदर (36) ने कमाल की बल्लेबाजी की, लेकिन कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन की 94 और टॉम लेथम की 145 रनों की तूफानी पारी इस पर भारी पड़ गयी।

ये भी पढ़ें : भारत के पास इरफान पठान जैसा धाकड़ क्रिकेटर, गेंद और बल्ले से मचाया कहर, अब ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा