Placeholder canvas

Ind vs NZ : बल्लेबाजी क्रम में बदलाव और टॉप 4 का न चलना बना टीम इंडिया के हार का प्रमुख कारण

भारत को न्यूजीलैंड से शिकस्त के बाद रविवार को चल रहे टी20 विश्व कप में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम की शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बदौलत भारत अपने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 110 ही रन बना पाया।

इस हार के साथ, भारत और स्कॉटलैंड टूर्नामेंट के सुपर 12 चरण में एक भी मैच जीतने वाली एकमात्र टीम हैं। उनका NRR, जो पाकिस्तान से उनकी हार के बाद -0.973 था, न्यूजीलैंड द्वारा आठ विकेट से हार के बाद से -1.069 तक गिर गया है। भारत टीम की हार के ये रहे तीन मुख्य कारण

टॉस हारना

images 2021 11 01T085702.878

एक बार फिर, भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉस हार गए और मेन इन ब्लू को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया गया। हालाँकि, खेल की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ खेल में दर्शकों द्वारा देखी गई चीज़ों से अलग नहीं थी। इस बार, बल्लेबाजी और भी खराब थी क्योंकि मेन इन ब्लू अपने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सका।

ओंस के कारण दुबई में देखा गया है कि अधिकांश मैच टॉस जीतने और पहले गेंदबाजी करने वाली ही टीम जीत रही है। टॉस हारने के बाद मैदान में उतरी टीम पहले से ही हारी हुई नजर आयी। गेंदबाजी करते वक़्त ओंस ने रही सही कसर पूरी कर दी।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: विराट कोहली की इस एक गलती की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ करना पड़ा हार का सामना!

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव और टॉप 4 का न चलना

1 63

 

 

पाकिस्तान से हार के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया लेकिन उनके लिये चीज़े वैसे ही रही जैसे पाकिस्तान के खिलाफ मैच में थी। भारतीय टीम का टॉप आर्डर एक बार फिर लड़खता नज़र आया। सबसे बड़ी गलती तो टॉप आर्डर को बदल के भेजना रही। ओपनिंग करने आये राहुल और ईशान। ईशान केवल 4 रन बना कर पवेलियन लौट गए।

ईशान को ऊपर भेजे जाने के वजह से रोहित और विराट के बैटिंग आर्डर में बदलाव देखने को मिला। ये बदलाव भारत के लिए काम नहीं किया। रोहित शर्मा -14, विराट कोहली – 9 और राहुल केवल 18 रन बना कर आउट हो गए। बल्लेबाली में गहराई होने के बावजूद भारतीय टीम केवल 110 रन बनाने में कामयाब रही।

बुमराह के अलावा नहीं चला कोई भी गेंदबाज

images 2021 11 01T085317.360

ये भी पढ़ें- IPL 2021 AWARDS WINNERS LIST: आईपीएल फाइनल के बाद इन खिलाड़ियों पर हुई पैसो की बारिश, हर्षल पटेल को मिले 3 अवार्ड्स

वैसे तो बल्लेबाजों द्वारा डिफेंड करने के लिए ज्यादा टोटल रखा नहीं गया था। ऊपर से ओंस – ऐसे में भारतीय गेंदबाज़ी एक बार फिर आउट ऑफ फॉर्म नज़र आयी। बस जसप्रीत बुमराह ने टीम के लिए दो विकेट हासिल किए बाकी सभी गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए और न ही रन गति को काबू कर पाए। जिसके चलते न्यूज़ीलैंड की टीम ने ये मुकाबला केवल 14.3 ओवर में अपने नाम कर लिया। जडेजा, शामी और शार्दुल ठाकुर ने तो 11 की उपर की इकॉनमी से रन दिए।