Placeholder canvas

Ind vs NZ: 5वां टी20 मैच आज, जीत हासिल कर टीम इंडिया रच देगी इतिहास

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज माउंट माउनगुई के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया का पहला भारी नजर आ रहा है। दरअसल अब तक खेले गए टी20 सीरीज के चार मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। ऐसे में आखिरी मुकाबला अब महज एक औपचारिकता ही बन चुका है। अब टीम इंडिया आज के मुकाबले में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड का सू’पड़ा साफ करना चाहिए।

अगर भारत यह मैच जीतता है, तो वह पांच टी20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला पहला देश बन जाएगा। आपको बता दें, इसके पहले पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसमें इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 3-2 से और वनुअतु टीम ने मलेशिया को 3-2 से मात दिया था। अगर भारतीय टीम के संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो मुमकिन है कि पांचवे मैच में विराट कोहली आराम ले सकते हैं क्योंकि वे लगातार पिछले 4 मुकाबले में खेले हैं। ऐसे में हो सकता है विराट कोहली की जगह कप्तानी की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में मिल सकती है। इसके अलावा यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि ऋषभ पंत को आखिरी ट्वेंटी-20 मैच में जगह मिलती है या फिर नहीं।

1 54

अगर ऋषभ पंत को जगह मिलती है तो केएल राहुल को आराम दिया जा सकता है। वहीं बतौर ओपनर रोहित शर्मा और संजू सैमसन बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। अगर दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम की बात किया जाए तो एक बार फिर न्यूजीलैंड की टीम अपने कप्तान केन विलियमसन के बिना खेल सकती है। दरअसल केन विलियमसन को कं’धे में सू’जन की शिकायत है और वे अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सकते है।

ये रही दोनों टीमें-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर। न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।