Placeholder canvas

IND vs SA: 223 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, विराट कोहली ने खेली 79 रनों की कप्तानी पारी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया 77.3 ओवर खेलकर महज 223 रन पर आउट हो गई। भारत की तरफ से सर्वाधिक व्यक्तिगत योगदान कप्तान कोहली ने दिया। उन्होंने 208 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 39.30 का रहा।

हालांकि, भारत के कप्तान विराट कोहली अपना ओवरऑल 71 वां शतक जड़ने से 29 रन पीछे रह गए। टीम इंडिया ने विराट कोहली का विकेट 211 रनों पर गवाया विराट कोहली नौवें विकेट के रूप में आउट होकर पवेलियन लौटे। उससे पहले टीम इंडिया 8 विकेट गवां चुकी थी।

167 रनों के योग पर आधी टीम लौट गई थी पवेलियन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम 167 रनों पर अपने 5 विकेट गवां चुकी थी। ऋषभ पंत 50 गेंदें खेलकर 27 रन बनाकर पांचवे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। जबकि इस स्कोर में महज 8 रन ही जुड़े थे कि टीम इंडिया ने अपना छठा विकेट भी गंवा दिया।

रविंद्र चंद्र अश्विन को मार्को जेनसन ने अपना तीसरा शिकार बनाया। अश्विन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए शार्दुल ठाकुर को दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज ने 205 रनों के योग पर पवेलियन की राह दिखाई। भारतीय टीम के स्कोर में 5 रन का इजाफा होने के बाद कप्तान कोहली 79 रन बनाकर पैवेलियन की तरफ चल दिए। उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया की बाकी बची उम्मीदें भी धुंधली हो गई हैं।

कोहली पुजारा के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं दिखा सका दमदार खेल

virat puzara 3 test

भारत के कप्तान विराट कोहली 79 रन 12 चौके और एक छक्का और चेतेश्वर पुजारा 43 रन सात चौके के अलावा अन्य कोई भारतीय खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 50 गेंद खेलकर 27 रन बनाए जबकि मयंक अग्रवाल ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 15 और केएल राहुल ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन तो वहीं, भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भी 12 रन का योगदान दिया।

रबाडा के आगे घुटने टेकने को मजबूर हुए भारतीय खिलाड़ी

1 44

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भारतीय पारी को सस्ते में निपटाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 22 ओवर गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के चार खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। इस दौरान उन्होंने मयंक अग्रवाल 15 रन, विराट कोहली 79 रन, रहाणे 9 रन के अलावा भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 0 रन को आउट किया।

रबाडा के अलावा दक्षिण अफ्रीका के मार्को जेनसन में भारतीय टीम को तीन करारे झटके दिए। जेनसन ने 18 ओवर गेंदबाजी करते हुए 55 खर्च करके 3 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं, ओलिवर, लुंगी नगीदी और केशव महाराज को एक-एक सफलता भी मिली।