Placeholder canvas

बदल गया मैच का समय, जानिए कब, कहां और कैसे देखें भारत vs श्रीलंका वनडे सीरीज का पहला लाइव मुकाबला

भारत vs श्रीलंका: 10 जनवरी को भारत vs श्रीलंका तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा, जो कि गुवाहाटी में होगा। इस सीरीज को जीतते हुए भारतीय टीम अपने विश्व कप की तैयारी को भी शुरू करेगी। बता दें कि पिछले 10 साल से भारतीय टीम ने आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं जीता है।

यहां देखें भारत vs श्रीलंका के पहले वनडे मैच की टाइमिंग

भारत vs श्रीलंका के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण आप टेलीविजन के स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं,  जिनके लिए स्टार स्पोर्ट्स 1 पर अंग्रेजी, स्टार स्पोर्ट्स 3 पर हिंदी तथा स्टार स्पोर्ट्स 4 और 5 पर तमिल और तेलुगू भाषा में लाइव मैच देखा जा सकता है। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Ind vs SL : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से अचानक बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

यदि आप कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल फोन पर मैच देखना चाहते हैं तो आप इसकी स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं जहां पर तमिल, तेलुगू बंगाली और हिंदी, अंग्रेजी विभिन्न भाषाओं में मैच का प्रसारण देखा जा सकता है।

वही जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।

भारत vs श्रीलंका हेड टू हेड मैच

यदि श्रीलंका और भारत के वनडे मैचों के आंकड़ों को देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 162 मैच हुए हैं जिनमें से भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।

भारतीय टीम ने 162 मैचों में से 93 मैचों में जीत दर्ज की है वहीं श्रीलंका की टीम केवल 57 मैच ही जीत पाई तथा 11 मैच बेनतीजा रहे।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम स्क्वाड

शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, यूज़वेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें : IND vs SL: हार्दिक पांड्या के इस एक फैसले से टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, श्रीलंका को 91 रन से दी करारी मात