Placeholder canvas

IND vs SL : मोहाली में रवींद्र जडेजा ने जड़ा शानदार शतक, लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 468/7

Team India और Sri Lanka के बीच खेले जा रहे मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अब तक 462 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ने अपने पहले दिन की पारी को 357 रनों से आगे बढ़ा कर हुए आज लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 468 रन बनाए।

टीम इंडिया की तरफ से स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट में कमाल की पारी खेली। उन्होंने करियर का दूसरा शतक जड़ दिया है। रवींद्र जडेजा ने अपना शतक के लिए 160 गेंद में पूरा किया। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया का स्कोर 500 के करीब पहुंच चुका है।

पहले दिन इन बल्लेबाजों ने किया था शानदार प्रदर्शन

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ 97 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और चार छक्के निकले थे।

Rishabh Pant

दूसरी तरफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरी हनुमा विहारी ने भी 128 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों की मदद से 58 रन बनाए थे जबकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली ने 76 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए थे।

इनके अतिरिक्त मयंक अग्रवाल ने 33 रन कप्तान रोहित शर्मा ने 29 रन और श्रेयस अय्यर ने 27 रनों का बेहतरीन योगदान दिया था।

Ravindra Jadeja शानदार शतक

पहले टेस्ट के पहले दिन नाबाद पवेलियन लौटने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी पारी को 45 रनों से आगे बढ़ाते हुए शानदार शतक लगाया है। उन्होंने अपने शतक के दौरान 10 चौके जड़े। यह उनके अर्न्तराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक जड़ा है। इसके पहले इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने शानदार 96 रनों की पारी खेली थी मगर वह 4 रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गए थे।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में चोटिल होने के बाद हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी करने वालेरवींद्र जडेजा ने पहले ही टेस्ट मुकाबले में शानदार शतक जड़ दिया है।

शतक से चूक गए थे ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत अपना शतक पूरा करने से मात्र 4 रन दूर रह गए थे। उन्होंने अपनी 96रनों पारी के दौरान नौ चौके और चार छक्के उड़ाए थे। इस दौरान उन्होंने 98.97 शानदार स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की थी। ऋषभ पंत जब 96 रनों पर थे तो उन्हें श्रीलंका के सुरंगा लकमल ने अपना शिकार बनाया था।

गौरतलब है कि श्रीलंका और भारत के बीच खेले जा रहे इस पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर 450 रन से अधिक लगा दिए हैं। ऐसे में अब उम्मीद है कि भारतीय टीम मेहमान टीम श्रीलंका के सामने विशाल स्कोर खड़ा करके उसे दबाव में लेना चाहेगी।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी बेस्ट टीम इंडिया, ऋतुराज गायकवाड़ को किया बाहर, देखें पूरी लिस्ट