Placeholder canvas

IND vs WI : 3 कारण, जिसके चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20 में भारत को मिली शानदार जीत, आखिरी सबसे अहम

भारत ने पहले टी20ई में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया है। भारत ने ये जीत 7 गेंद शेष रहते हासिल की। रोहित की अगुवाई में अब तक टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और आगे भी टीम ऐसा ही करना चाहेगी।

भारत की जीत के तीन प्रमुख कारण

1. रवि बिश्नोई का कमाल

1 161

 

भारत की जीत के स्टार रहें रवि बिश्नोई। जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में न केवल दो विकेट लिए। बल्कि पावर हिटर से भरी वेस्टइंडीज की टीम को बांध कर रखा।

उन्होंने अपने 4 ओवर में केवल 17 रन दिए। जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज की टीम केवल 157 रन बना पाई। रवि ने एक ही ओवर के भीतर दो विकेट लेकर विपक्षी टीम को बैकफूट पर धकेल दिया था। उनके इस प्रयास के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।

2. कप्तान की धमाकेदार पारी

रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी के लिए उतरते ही साफ कर दिया था कि वह अटैकिंग मोड में ही रहंगें। उन्होंने धुँवाधार बल्लेबाजी जारी रखी जिसके चलते भारत ने केवल 5 ओवर में 50 का आंकड़ा पार कर लिया। रोहित ने केवल 19 गेंदों में 40 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 4 चौंके भी लगाए। कप्तान की इस पारी की बदौलत भारत ने शुरुआत से ही मैच में अपनी पकड़ बनाये रखी।

3. सूर्यकुमार और वैंकटेश अय्यर की तूफानी पारी

वैंकटेश ने एकदम धोनी के अंदाज में छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई। एक समय ईशान, ऋषभ और विराट के विकेट जल्दी गिर जाने के बाद लग रहा था कि भारतीय टीम मुश्किल में पड़ सकती है।

पर सूर्यकुमार और वेंकटेश ने अपने बीच 48 रन की साझेदारी केवल 26 गेंदों में कर टीम को आसानी से जीत दिलाई। यादव ने 18 गेंदों में 34 रन की पारी खेली। वहीं आल राउंडर वैंकटेश ने 13 गेंदो पर 24 रन बनाए। वैंकटेश के उस छक्के ने भारत की फिनिशर की खोज को भी खत्म करने का संकेत दिया है।