Placeholder canvas

T-20 वर्ल्डकप के ठीक बाद न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेलेगी Team India, सामने आया पूरा शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। Team India इन दिनों जहां एक तरफ इंग्लैंड दौरे पर एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेलने की तैयारी कर रही है तो वही भारत की बी टीम टी-20 सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है।

इसी बीच आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के बाद तुरंत बाद खेली जाने वाली Team India और न्यूजीलैंड की T20 सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान हुआ है।

कीवी टीम के ख़िलाफ़ Team India 3 टी-20 और तीन ओडीआई खेलेगा

Team Indiaआपको बताते चलें कि Team India आगामी पांच छह महीनों तक काफी क्रिकेट खेलेगी। कुछ दिनों में ही इंग्लैंड दौरे की शुरुआत टेस्ट मुकाबले से होगी। उसके बाद एशिया कप और फिर आस्ट्रेलिया से सीरीज और फिर वर्ल्ड कप में टीम इंडिया शिरकत करेगी। भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। जहां पर उसे तीन वनडे और 3 टी 20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का ऐलान कर दिया गया है।

Team India न्यूजीलैंड दौरे पर 18 नवंबर से 30 नवंबर के बीच ये दौरा पूरा करेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया के नजदीक है। जिसके चलते भारतीय टीम वर्ल्ड कप खेलने के बाद न्यूजीलैंड के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के बाद वापस लौटेगी।

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 और वनडे का कार्यक्रम

1 88Team India न्यूजीलैंड दौरे पर पहला T20 मुकाबला 18 नवंबर को खेलेगी। सीरीज का दूसरा T20 मुकाबला 20 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम टी-20 मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा। T20 सीरीज सारे मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे।

T20 सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड की सरजमीं पर पहला वनडे मुकाबला 25 नवंबर को खेला जाएगा। वनडे सीरीज का दूसरा मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 30 नवंबर को चला जाएगा। वनडे सीरीज के सभी मुकाबले 2.30 PM से शुरू होंगे।

16 अक्टूबर से होनी है वर्ल्ड कप की शुरुआत

icct20 2022

आपको बताते चलें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होना है। जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा।

ऐसे में मान दीजिए टीम इंडिया वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहती है तो उससे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए सिर्फ 5 दिनों का ही समय मिलेगा। अगर वर्तमान की बात करें तो भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में इंग्लैंड के दौरे पर है जहां पर भारत को एक टेस्ट, तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs IRE : दूसरे टी20 में बने कुल 12 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, संजू सैमसन-दीपक हुड्डा ने रचा इतिहास