Placeholder canvas

IND vs SCO: टीम इंडिया के तूफान में उड़ा स्कॉटलैंड, 8 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत

टीम इंडिया पुरानी कड़वी यादों को भुलाकर जीत की राह पर चल पड़ी है। शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाने के बाद टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए अपने तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 66 रनों से मात देने के बाद आज यानी शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर स्कॉटलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 17.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर सिर्फ 84 रन बनाए।ओपनर बल्लेबाज काइली कोएत्ज़ेर सिर्फ़ 1 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए।

स्कॉटलैंड के लिए जार्ज मुंसे ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। जार्ज के अलावा लीस्क ही 20 रनो के आंकड़े को पार कर सके। लीस्क ने 21 रन बनाए । मैक्लोड ने 16 रन और मार्क वाट ने 14 रनो का योगदान दिया। इन चार कुछ छोड़कर कोई भी स्कॉटलैंड का बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। स्कॉटलैंड के बल्लेबाज भारतीय टीम के गेंदबाजी आक्रमण के सामने बेबस नजर आए।

रोहित – राहुल ने दिलाई उम्मीदों वाली जीत

rohit kl tr 2

स्कॉटलैंड द्वारा दिए गए 85 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने महज 6.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन इस उनके बल्ले से पांच चौके और एक छक्का निकला। रोहित शर्मा वील का शिकार बनकर पवेलियन लौटे।

उनके साथी ओपनर केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक झड़ते हुए टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। राहुल ने आउट होने से पहले 19 गेंदों में 50 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी पारी के दौरान केएल राहुल ने 3 छक्के और छह चौके लगाए। राहुल मार्क वाट की गेंद पर मैक्लोड को कैच थमा कर आउट हुए। केएल राहुल जब आउट हुए तो टीम इंडिया अपने लक्ष्य से केवल 3 रन दूर थी।

ये भी पढ़े- जब बीच मैदान पर My Name is Lakhan पर अचानक डांस करने लगे विराट कोहली, देखिए मजेदार वीडियो

जडेजा शमी ने मिलकर ढहा दी स्कॉटलैंड की पारी

भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 विकेट और ऑफ स्पिनर रविंद्र जडेजा ने भी तीन विकेट अपने नाम किए हैं। वहीँ जसप्रीत बुमराह 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। इन तीनों के अलावा आर अश्विन ने भी 1 विकेट अपने नाम किया।

आपको बता दें,  स्कॉटलैंड पर इस जीत के बाद भारत का रन रेट 1.62 का हो गया है। वहीं अफगानिस्तान का रन रेट 1.48 और न्यूजीलैंज का 1.28 का है। प्वॉइंट्स टेबल में भारत दो जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।

बर्थडे बॉय को दिया जीत का तोहफा

2 2

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का आज यानी कि 5 नवंबर को जन्मदिन है। खिलाड़ियों ने अपने कप्तान विराट कोहली को स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबला जीतकर उन्हें शानदार गिफ्ट दिया है। इस मुकाबले में सबसे अच्छी बात यह रही कि लगातार टूर्नामेंट में 3 टास गंवाने के बाद विराट कोहली आज स्कॉटलैंड के खिलाफ टास जीतने में सफल हुए और विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता देकर सस्ते में समेट दिया।

ये भी पढ़े- अफगानिस्तान के खिलाफ धांसू बल्लेबाजी करने वाले रोहित ने बताया पहले कहां चूक रही थी टीम इंडिया

रविंद्र जडेजा बने मैन ऑफ द मैच

2 5

स्कॉटलैंड की टीम को शुरुआती झटके देने वाले स्पिनर गेंदबाज रविंद्र जडेजा को इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रविंद्र जडेजा ने इस मुकाबले में 3 विकेट अपने नाम करके टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।