Placeholder canvas

IND vs SA: सेंचुरियन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराया

IND vs SA: सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया में दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों के अंतराल से मात दी है। भारतीय टीम द्वारा मिले 305 रन के लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम दूसरी पारी में 191 रन बनाकर आल आउट हो गई।

पहला टेस्ट मुकाबला जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मुकाबले के अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका ने अपने बाकी बचे विकेट 97 रनों के अंदर ही गवा दिए। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। जबकि मोहम्मद सिराज और आर अश्विन ने दो-दो विकेट झटके।

आपको बता दें कि इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने चौथे दिन की नाबाद बल्लेबाज डीन एल्गर 77 रन को पवेलियन की राह दिखाई। बुमराह ने डीन एल्गर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने अपनी 77 रनों की पारी के दौरान 156 गेंदें खेलकर 12 चौके जमाए।

दक्षिण अफ्रीका के 161 रन के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक 21 रन छठे विकेट के रूप में आउट होकर पवेलियन लौटे। जबकि अभी टीम के खाते में महज 3 रन ही जुड़े थे कि मुल्डर (1 रन) को मोहम्मद शमी ने पवेलियन की राह दिखा दी। मुल्डर के आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 164 रनों पर 7 विकेट हो गया।

ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली ने की भविष्यवाणी, बताया साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीत पाएगी या नहीं?

टीम इंडिया ने अफ्रीका को दिया था जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य

D KOCK..1

टीम इंडिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 305 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के सामने 305 रनों का लक्ष्य रखने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की। भारत के गेंदबाजों ने 94 रनों के अंदर ही दक्षिण अफ्रीका के 4 विकेट आउट कर दिए थे। जबकि बाकी बचे छह विकेट 97 रनों के अंदर साउथ अफ्रीका ने गंवा दिए।

ढाई सौ से अधिक का लक्ष्य अभी तक नहीं हुआ है हासिल

सेंचुरियन टेस्ट

गौरतलब है कि भारतीय टीम की जीत की संभावना इसलिए प्रबल दिख रही थी। क्योंकि, इस मैदान पर अभी तक 250 से अधिक का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका है।

इस मैदान में इंग्लैंड के नाम सबसे ज्यादा रन चेंज करने का रिकॉर्ड है। दक्षिण अफ्रीका ने साल 2000 में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 249 रनों का टारगेट रखा था। जिसे इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

भारत : केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्रचंद्र अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्क्रम, कीगन पीटरसन, रासी वन डर डसेन, तेंबा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मूल्डर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा और लूंगी एनगीडी।

ये भी पढ़ें- IND VS SA : विराट और अंपायर के बीच बहस, कोहली ने बुमराह को समझाया प्लान और फिर हो गया कमाल