Placeholder canvas

INDvsWI : भारतीय टीम ने रचा इतिहास, कटक में विंडीज को 4 विकेट से हराकर जीती सीरीज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला कटक के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की टीम को 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने अपने नाम 2-1 से सीरीज कर चुकी है।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

1576060422 2184

बात अगर तीसरे मुकाबले की करे तो टीम इंडिया ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता वेस्टइंडीज की टीम को दिया। वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार बल्लेबाजी ककरते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 315 रन बना डाले. इस दौरान जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वे निकोलस पूरन रहे,जिन्होंने 74 गेंद पर 89 रन की पारी खेली। इसके अलावा वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने 51 गेंद पर 74 रन बनाए।

cricket windies india 1st t20i fa1c22ec b615 11e9 895a bbf3eb4ef5e5

 

316 रन के मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत शानदार रही और रोहित शर्मा 63 गेंद पर 63 रन और के एल राहुल ने 77 रन की शानदार पारी खेली डाली। इसके बाद रही सही कसर कप्तान विराट कोहली ने पूरा कर दिया और 81 गेंद पर 85 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा डाली। टीम इंडिया 48.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बनाए।