Placeholder canvas

IND Vs SA: साउथ अफ्रीका को एक पारी और 137 रन से हराकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकबले में टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए विपक्षी टीम को एक पारी और 137 रनों से हरा दिया। इसी के साथ अब टीम इंडिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है।
बात अगर खेले गए इस मुकाबले की करें तो टीम इंडिया ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

इस दौरान टीम इंडिया ने 5 विकेट के नकसान पर 601 रन बबनाए, जिसमें विराट कोहली ने 254 रन और मंयक अग्रवाल ने 108 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। वही रविंद्र जडेजा ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए 91 रन बनाए थे।

Untitled 1
जवाब में आयी साउथ अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला और पूरी टीम महज 275 रन बनाकर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की टीम की तरफ से डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली। अपने फॅालोआन नहीं बचा पाने की वजह से साउथ अफ्रीका की टीम एक बार फिर बल्लेबाजी करने आयी, लेकिन इस बार फिर बल्लेबाजी साउथ अफ्रीका की खराब देखने को मिली और पूरी टीम 189 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ टीम इंडिया एक पारी और 137 से जीत हासिल कर लिया।