Placeholder canvas

दूसरे टेस्ट में भारत ने जीता टाॅस, विराट कोहली बाहर; देखें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। जबकि भारत के कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानेसबर्ग में दूसरा टेस्ट मैच कुछ ही देर में खेला जाना है।

पीठ की मांसपेशियों में समस्या के चलते विराट कोहली दूसरे टेस्ट से बाहर, राहुल को कमान

ilflekd virat kohli test afp 625x300 31 December 21 1

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले ऐन मौके पर मांस पेशियों की चोट के चलते बाहर हो गए हैं। विराट कोहली की अनुपस्थिति में केरल राहुल दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।

केएल राहुल ने बताया कि विराट कोहली की पीठ की मांसपेशियों में समस्या आने के चलते वेइस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे उम्मीद है कि विराट कोहली तीसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले तक फिट हो जाएंगे।

दोनों टीमों के बीच आपस में खेले जा चुके हैं 40 टेस्ट

images 2022 01 02T104747.294

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 40 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें से भारत ने 15 टेस्ट जीते हैं जबकि 15 टेस्ट दक्षिण अफ्रीका की टीम भी जीतने में सफल हुई है तो वही, 10 टेस्ट मैच बेनतीजा रहे हैं।

जानें आज कैसा रहा मौसम का हाल

IMG 20220102 113956 796

जोहान्सबर्ग मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, जोहान्सबर्ग में 3 जनवरी को दूसरे टेस्ट तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि टेस्ट के पांच दिनों तक मौसम खराब रह सकता है।

दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ये रही साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डुसेन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवर लुंगी एनगिडी.