Placeholder canvas

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़, 2 जवान शहिद

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर है. इस मुठभेड़ में आर्मी का एक जवान और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. वही अभी तक एक आतंकी मुठभेड़ में ढेर हुआ है.

घटना पुलवामा क्षेत्र इलाके के लाम गांव की है. जहां मंगलवार की सवेरे से ही गोलियां चलने की आवाज आ रही थी.  खबर के अनुसार आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने इस इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था.

इलाके में छिपे आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी इस गोलीबारी में सेना का एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गए हैं. वहीं एक आतंकी मुठभेड़ में ढेर हो गया है. मारा गया आतंकी जैसे मोहम्मद का सदस्य बताया जा रहा है.

आपको बता दें, कि इसी महीने की शुरुआत में एक बड़ी कार्रवाई के तहत भारतीय सेना ने एक एनकाउंटर में 13 आतंकियों को ढेर किया था. यह एनकाउंटर दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के शोपियां में हुआ था. जिसमें भारतीय सेना के 3 जवान भी शहीद हुए थे. वही चार आम नागरिकों की मौत के साथ ही करीब 50 लोग घायल भी हुए थे.

दरअसल, सेना को आतंकियों के इलाके में छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों तरफ से घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान सुरक्षा कर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी.