Placeholder canvas

भारतीय बिजनेस मैन ने दुबई में कोरोना से ल’ड़ने के लिए दान किया अपनी बिल्डिंग

New Delhi: दुनिया पर आए कोरोना वायरस के संकट से आज हर कोई ल’ड़ रहा है। लगभग दुनिया ज्यादातर देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है। भारत में भी 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया है। जहां एक पूरी दुनिया कोरोना से परेशान है वही भारतीय जहां हैं वहां इस मुश्किल घड़ी मे देश का और अपना नाम रोशन कर रहे है। बता दें कि हाल ही में खबर आई हैं कि दुबई में रह रहे भारतीय मूल के बिजनेस मैन अजय सोभराज ने कोरोना के मरीजों के लिए अपनी विभिन्न सुविधाओं से लैस बिल्डिंग को दान दे दिया है।

दुबई स्थित फिनजा ज्वेलरी के फाउंडर और अध्यक्ष अजय शोभराज ने दुबई में जुमेरा झील टावर्स में भवन दान किया है, गल्फ न्यूज ने बताया कि इस बिल्डिंग में 400 लोगों को के लिए एक संगरोध के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। दुबई के स्वास्थ्य प्राधिकरण को संबोधित एक लेटर में भारतीय बिजनेस मैन ने टाइटल के साथ लिखा ‘टू सपोर्ट एंड द बैक टू द सिटी दैट केयर’। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संकट के खिलाफ देश की पूरी तरह से एक रणनीति का इस्तेमाल करना चाहिए।

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि “मेरा मानना है कि इस तरह के चुनौतीपूर्ण समय में, समुदाय के लिए एक साथ आना जरूरी है और इस महामारी को दूर करने के लिए हम जिस देश में रहते हैं, उसका समर्थन करना जरूरी हैं। मैं इस महत्वपूर्ण समय के दौरान सरकार को अपनी सहायता देने और शहर का समर्थन करके मैं बहुत खुश हूं, जिसने पिछले 25 साल से मेरी सफलता और बढ़ौतरी में योगदान दिया है।”

गल्फ न्यूज के अनुसार, UAE ने तीन मौ’तों के साथ अब तक 570 कोरोना वायरस मामलों की रिपोर्ट सामने आई है।आपको बता दें, कोरोना वाय’रस भारत समेत पूरी दुनिया में महा’मारी का रूप ले चुका है। ऐसे में अब इसकी रोकथाम के लिए सभी देश अपने अपने तरीके से कदम उठा रहा है।