Placeholder canvas

श्रीलंका के खिलाफ इन 3 धुरंधर खिलाड़ियों को भारतीय सिलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज, नंबर-2 तो ठोक चुका दोहरा शतक

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है इसी के चलते भारतीय सिलेक्टर्स ने T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है जिसमें हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान हैं।

वही सूर्यकुमार यादव को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही इस बार सीरीज में कुछ नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। टीम में मुकेश कुमार और शिवम मावी को भी मौका दिया गया है इन सब के बीच टीम के तीन खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें सिलेक्टर्स ने जगह देना जरूरी नहीं समझा।

1. पृथ्वी शॉ

उम्मीद की जा रही थी कि इस बार सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में पृथ्वी शॉ को एक बार फिर टीम में शामिल किया जा सकता है परंतु सेलेक्टर्स ने ऐसा नहीं किया।

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पृथ्वी शॉ कारगर साबित हो सकते थे। परंतु पिछले काफी समय से लगातार उन्हें नजर अंदाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने चुना साल 2022 के बेस्ट 5 बल्लेबाज, विराट कोहली के साथ इस अकेले भारतीय को दी जगह

2. नारायण जगदीशन

घरेलू क्रिकेट में कोहराम मचाने वाले नारायण जगदीशन को मौका दिए जाने की सभी को उम्मीद थी। परंतु सिलेक्टर्स ने ऐसा नहीं किया।

बता दें कि साल 2022 में नारायण जगदीशन के बल्ले से जमकर रन निकले थे इस दौरान नारायण जगदीशन अच्छी स्ट्राइक रेट से कई बड़ी पारियां खेली थी। परंतु नारायण जगदीषण को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

गौरतलब है कि विजय हजारे ट्रॉफी में एन जगदीशन ने 141 गेंदों में 277 रन जड़ चुके थे। 26 वर्षीय जगदीशन ने 196.45 की स्ट्राइक रेट से अपनी इस पारी के दौरान 25 चौके और 15 छक्के जड़ चुके हैं।

3. कुलदीप यादव

बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद भी कुलदीप यादव को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं दिया गया। पहले टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट मैच में भी जगह नहीं दी गई थी। वहीं श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज में सिलेक्टर्स ने उन्हें मौका नहीं दिया।

श्रीलंका के खिलाफ टी20I के लिए ये रही भारतीय स्क्वाड : 

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें- जानिए क्या होता है यो-यो टेस्ट और डेक्सा स्कैन, इसके बिना अब नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह