Placeholder canvas

लंबे समय बाद भारतीय टीम को मिला सुरेश रैना जैसा 3D प्लेयर, अकेले दम पर मैच पलटने की है क्षमता

मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना भारत के प्रसिद्ध ऑल राउंडर में से एक हैं। उन्होंने अपने खेल से हर किसी का दिल जीता हैं। चाहे मिडिल ऑर्डर में आके उनकी बल्लेबाजी हो या फिर बीच में कुछ ओवर डाल कर विकेट लेनें की क्षमता या फिर अकेले दम पर फील्डिंग से मैच बदलने का उनका टैलेंट। उनके नाम 78 टी 20I में 1605 रन और 13 विकेट हैं।

वह क्रिकेट के हर क्षेत्र में लाजवाब रहे है। ये कहना गलत नहीं होगा कि रैना भारत के पहले पूर्ण रूप के 3D टी 20I खिलाड़ी थे। अब भारतीय टीम को उनके जैसा एक और खिलाड़ी मिल गया है। उम्मीद है कि टीम उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके दे उनके टैलेंट को और बढ़ावा देगी। हम बात कर रहे है दीपक हुडा की।

भारतीय टीम को मिला एक और 3 डाइमेंशनल प्लेयर, इस साल टी 20I में लगा चुका है शतक

दीपक ने इस साल जहां टी 20I में शतक लगाया। वहीं उन्होंने कई बार टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से निकाला भी। दीपक की सबसे खास बात ये है कि वह किसी भी ऑर्डर पर बल्लेबाजी कर सकते है।

ये भी पढ़ें- आईसीसी का बड़ा ऐलान, बदल जाएगा T20 वर्ल्ड कप का फाॅर्मेट, अब इतनी टीमें करेंगी शिरकत

चाहे ओपनिंग हो या नंबर तीन या फिर लोअर मिडिल ऑर्डर उन्होंने हर जगह बल्लेबाजी की हैं। इतना ही नहीं रैना की तरह वह टीम के छठे गेंदबाज के रूप में भी टीम के लिए योगदान दे रहे है।

हाल के न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की बात करे तो जहां वह बल्ले से एक भी रन नहीं बना पाए पर गेंद से उन्होंने पूर्ण समर्पण के साथ योगदान दिया। केवल 10 रन देकर 4 अहम विकेट लिए। सुरेश रैना जैसे तो नहीं पर दीपक एक बेहतरीन फील्डर भी हैं और वक्त के साथ उनकी फील्डिंग में सुधार आता रहेगा। दीपक के नाम 14 टी 20I में 293 रन है साथ ही 5 विकेट भी।

सेलेक्टर्स द्वारा नहीं दिए जा रहे है लगातार मौके, टीम भी सही इस्तेमाल करने पर हो रही है विफल

पर इतने बेहतरीन ऑल राउंडर के टीम में होने के बावजूद सेलेक्टर्स द्वारा उन्हें लगातार मौके नहीं दिए जा रहे हैं। साथ ही उनका सही तरह से इस्तेमाल भी नही किया जा रहा है।

टीम को चाहिए कि बल्ले के अलावा उन्हें गेंद से भी पर्याप्त मौके दे। उम्मीद है कि सुरेश रैना जैसे इस खिलाड़ी को टीम सहज के रखेगी और उन्हें भरपूर मौके दे उनके गेम को निखारने की कोशिश करेगी।

ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में राहुल त्रिपाठी ने लगाई शतकों की हैट्रिक, अब टीम इंडिया में है डेब्यू का इतंजार