Placeholder canvas

रनों के लिहाज से भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की पांच सबसे बड़ी जीत

भारतीय टीम ने अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कई बड़े-बड़े रनों की जीत दर्ज की हुई है और आज इसी के चलते हम आपको अपने इस खास लेख में भारतीय टीम की रनों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट इतिहास की पांच सबसे बड़ी जीत के बारे में ही बताएंगे.

पारी और 239 रन से

रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत पारी और 239 रन की है भारत ने अपनी यह जीत साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका के मैदान पर हासिल की थी.

भारत ने 239 रन व पारी से एक और जीत दर्ज की हुई है. भारत ने यह जीत श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में साल 2017 में दर्ज की.

पारी व 219 रनों से

रनों के लिहाज से भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत पारी और 219 रन की है भारत ने अपनी यह जीत साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकता के मैदान पर हासिल की थी.

पारी व 198 रन से

रनों के लिहाज से भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत पारी और 198 रन की है भारत ने अपनी यह जीत साल 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर के मैदान पर हासिल की थी.

पारी व 171 रन से

रनों के लिहाज से भारत की चौथी सबसे बड़ी जीत पारी और 171 रन की है भारत ने अपनी यह जीत साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकल के मैदान पर हासिल की थी.

पारी व 144 रन

रनों के लिहाज से भारत की चौथी सबसे बड़ी जीत पारी और 144 रन की है भारत ने अपनी यह जीत साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ कानपूर के मैदान पर हासिल की थी.