IND vs NZ : 3 कारण, जिसके चलते रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को मिली वनडे सीरीज में शानदार जीत, आखिरी सबसे अहम
IND vs NZ : 3 कारण, जिसके चलते रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को मिली वनडे सीरीज में शानदार जीत, आखिरी सबसे अहम

IND vs NZ : टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को ओडीआई सीरीज में 3-0 से मात दी। टीम इंडिया ने पहला मैच 12 रन से जीता। दूसरे में उसे 8 विकेट से जीत मिली। वहीं तीसरे में 90 रन से भारत न्यूजीलैंड को मात देने में सफल रहा।

टीम इंडिया के लिए हर मैच में एक नया मैच विनर खड़ा हुआ। पहले मैच में शुभमन मैन आफ द मैच रहे। दूसरे में मोहम्मद शमी तो तीसरे में शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की जीत के तीन बड़े कारण, आखिरी सबसे अहम

1. शुभमन गिल का फॉर्म

शुभमन गिल इस साल बेहतरीन रहे है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने तीन मैच में कुल 360 रन बनाए। शुभमन द्वारा दी गई ये शुरुआत टीम के लिए हर मैच में काम आई। शुभमन ने पहले मैच में जहां 208 रन बनाए। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 40* रन की पारी खेली। वहीं तीसरे ओडीआई में उनके बल्ले से 112 रन आए।

शुभमन ने हर मैच में भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। भारत के लिए काफी समय से ओपनिंग जोड़ी चिंता का विषय थी। पर गिल के आते ही इसका समाधान मिल गया हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास तो शुभमन गिल ने किया कमाल, तीसरे वनडे में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड

2. मोहम्मद सिराज का फॉर्म

मोहम्मद सिराज आखिरी ओडीआई में तो भारत टीम का हिस्सा नहीं थे। पर उन्होंने शुरुआत के दो मैच में भारत को पावरप्ले में बेहतरीन शुरुआत दिला भारत की जीत की नींव रखी।

जहां पहले मैच में उन्होंने चार विकेट लिए। वहीं उन्होंने दूसरे मैच में केवल 1.67 की औसत से रन दिए वहीं एक विकेट भी अपने नाम किया। उनका ये फॉर्म भी भारत के सीरीज की जीत का कारण बना।

3. रोहित शर्मा की कप्तानी

रोहित शर्मा की कप्तानी एक बार फिर शानदार रही। टॉस जीत जहां उन्होंने बेहतरीन फैसले लिए। वहीं टीम की एग्रेसिव अप्रोच भी टीम के काम आई।

इसके अलावा उनका बॉलिंग चेंज भी टीम के लिए बहुत कारगर साबित हुए। उन्होंने पिटने के बावजूद कुछ गेंदबाज पर भरोसा जताया। इन्हीं गेंदबाज ने बाद ने टीम की मैचों में वापसी करवाई।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: रोहित-गिल के बाद शार्दुल-कुलदीप का धमाल, तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 90 रन से दी मात