Placeholder canvas

ASIA CUP 2022 में ऐसा हो सकता हैं Team India का बल्लेबाजी क्रम, नंबर-3 पर उतर सकता है ये धुरंधर

ASIA CUP 2022: एशिया कप इस महीने के अंत में शुरू होने वाला है। भारतीय टीम स्क्वाड की घोषणा की अभी भी प्रतीक्षा हैं। ऐसे में हम आपको बताएंगे ASIA CUP 2022 में कैसा दिख सकता है भारत का बल्लेबाजी क्रम।

1. रोहित शर्मा

rohit fl

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं। वह काफी लंबे समय से टीम के लिए ओपनिंग करते आए हैं। हाल में ही उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज टी 20I में 3000 रन पूरे किए। वह एशिया कप में बतौर सलामी बल्लेबाज टीम की पहली पसंद होंगे।

2.सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav

के एल राहुल काफी समय से इंजरी और कोविड के कारण टीम से बाहर है। ऐसे में एशिया कप में भारत रिस्क नहीं लेना चाहेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार ने अच्छा प्रदर्शन किया हैं। ऐसे में वह रोहित शर्मा के जोड़ीदार होंगे।

3. विराट कोहली

virat k

अगर अभी के दिनों की बात करे तो विराट कोहली फॉर्म से जूँझ रहें है पर वह एक बड़े मैच प्लेयर है जिसके चलते एशिया कप में उनको प्राथमिकता दी जाएगी। विराट कोहली का अनुभव टीम के काफी काम आ सकता हैं इतना ही नहीं उनके आंकड़े पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ शानदार हैं।

4. हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

पांड्या इस नंबर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहें है। उन्होंने हाल के दिनों में कुछ शानदार पारी खेली है जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल हैं। हार्दिक टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद और भी ज्यादा अहम हो जाते हैं। हार्दिक पांड्या इस नंबर पर सबसे बेहतर विकल्प साबित होंगे।

5. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पंत का भी ये साल कमाल रहा हैं। उनके बल्ले से कुछ शानदार रन आए हैं। ऋषभ पंत हमेशा टीम के रन रेट को बनाए रखते हैं। वह हमेशा आक्रमक रुख अपनाने है जो टीम के बहुत काम आता हैं।

6. रविंद्र जडेजा

images 17

रविंद्र जडेजा टीम की बैटिंग लाइन अप को और गहराई देते हैं। जडेजा बहुत ही क्रूशियल मैचों में टीम के काम आए हैं। जब टीम का टॉप और और मिडिल ऑर्डर धराशाई हो जाता है तब रविंद्र जडेजा की भूमिका और अहम हो जाती हैं।

7. दिनेश कार्तिक

DINESH KARTIK 2344

आखिरी के ओवरों में रन जोड़ने के लिए कार्तिक सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वह न केवल तेज गति से रन बनाते है बल्कि उनके पास ढेर सारा अनुभव भी हैं। वह उस समय से टीम से जुड़े है जब भारतीय टीम ने अपना पहला टी20I खेला था।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, देखें संभावित लिस्ट