Placeholder canvas

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी 20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

आयरलैंड के खिलाफ जून के आखिर में होने वाले दो टी 20I मैचों की सीरीज के लिए भारतीय (Team India) स्क्वाड की घोषणा कर दी गई हैं। जहां हार्दिक को टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई है वहीं राहुल त्रिपाठी को टीम से मैडेन कॉल अप मिला है। साथ ही दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर नामित किया गया हैं।

आइए देखते है आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20I में कैसी हो सकती है Team India की प्लेइंग इलेवन

1. ईशान किशन

images 5 3

ईशान किशन साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी तक शानदार प्रदर्शन करते आ रहे है। तीन मैचों में उन्होंने दो में अर्धशतकीय पारी खेली। एक हल्की शुरुआत के बाद वह बाद में रन गति बढ़ाने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में उनका आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में सलामी बल्लेबाज होना तय है।

2. ऋतुराज गायकवाड़

images 6 3

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी 20I में ऋतुराज ने अंतराष्ट्रीय टी20 में अपना पहला अर्धशतक लगाया। ऋतुराज ने इस दौरान एक ही ओवर में 5 चौके लगाकर अपने हुनर का परिचय भी दिया। ईशान के साथ उनकी जोड़ी अच्छी नजर आ रही है। ऐसे में ईशान के साथ वह पारी की शुरुआत करने आ सकते है।

3. राहुल त्रिपाठी

images 8 5

इतने सालों का परिश्रम आखिरकार राहुल के काम आया है। राहुल को टीम इंडिया से आखिरकार अपना कॉल अप मिल ही गया। उम्मीद हैं कि मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा भी बनाएगी। राहुल तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते है। उन्हें टेक्निकली भी काफी मजबूत माना जाता है।

4. सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav

इंजरी के बाद आखिरकार एक बार फिर यादव की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हुई हैं ऐसे में नंबर चार पर वह बल्लेबाजी करते नज़र आ सकते है। वैसे इस स्थान के लिए एक और दावेदार संजू सैमसन है पर पहले टी 20 में सूर्यकुमार के खेलने की ज्यादा संभावना है।

5. हार्दिक पांड्या

images 9 3

हार्दिक को आयरलैंड के खिलाफ टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएल 2022 की शुरुआत से ही हार्दिक बल्ले और गेंद दोनों से ही फॉर्म में दिखे है। वह तेज गति से रन भी बना रहें है साथ ही समय पड़ने पर टीम के लिए अहम विकेट भी ले रहें है। वह नंबर 5 पर खेलते हुए नज़र आ सकते है।

6. दिनेश कार्तिक

images 10 4

ऋषभ पंत की गेर मौजूदगी में दिनेश को बतौर विकेटकीपर नामित किया गया है। कार्तिक के पास ढेर सारा अनुभव है। साथ ही वह एक मैच फिनिशर की भूमिका भी अच्छे से निभाना जानते है। उनका भी प्लेइंग इलेवन में होना तय है।

7. अक्षर पटेल

images 11 4

Team India के पास अक्षर पटेल और दीपक के रूप में दो ऑल राउंडर हैं। अक्षर को उनकी विकेट टेकिंग एबिलिटी के चलते दीपक से पहले मौका दिया जा सकता हैं ऐसे में उम्मीद है कि पहले टी 20 मैच में अक्षर पटेल टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

8. भूवनेश्वर कुमार

download 2 1

Team India के स्क्वाड में सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर को टीम का वाइस कैप्टन भी नियुक्त किया गया हैं l वो गेंदबाजी यूनिट का नेतृत्व करेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

9. अर्शदीप सिंह

download 3

आयरलैंड के खिलाफ उम्मीद है कि भारत कुछ नए खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका देगी। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी तक अपनी बारी का इंतजार करने वाले बढ़िया डेथ ओवर गेंदबाज सिंह को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है।

10. उमरान मलिक

images 12 3

वैसे तो स्क्वाड में हर्षल पटेल भी शामिल है पर आयरलैंड के खिलाफ मैनेजमेंट अपने सभी नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी। ऐसे में मालिक को भी पहले टी 20 में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। मलिक अपनी गति से अब तक सबको प्रभावित करते आए है।

11. रवि बिश्नोई

download 4

रवि बिश्नोई को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। रवि ने अभी तक भारतीय टीम (Team India) के लिए 4 टी 20 खेले है जिसमें उन्होंने चार विकेट लिए है। इतना ही नहीं वह एक बेहतरीन फील्डर भी हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: तीसरे टी20 में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकाॅर्ड, मैच जीतते ही ऋषभ पंत ने रचा इतिहास