Placeholder canvas

T20 World Cup: दीप्ति शर्मा के बाद ऋचा घोष ने किया कमाल, वेस्टइंडीज को हरा वर्ल्ड कप में भारत को मिली दूसरी जीत

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। आज टीम इंडिया ने केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 6 विकेट से हरा दिया।

बताते चलें कि इसके पहले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। जीत की हीरो रही दीप्ति शर्मा को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। उन्होंने 3 विकटे झटके। ऐसे में आज वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार ये दूसरी जीत थी।

ऐसा रहा टीम इंडिया के बल्लेबाजी का प्रदर्शन

वेस्टइंडीज की महिला टीम द्वारा निर्धारित 20 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। इसके बाद मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से स्मृति मंधाना और शेफाली ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। इन दोनों ने 3.3 ओवरों की बल्लेबाजी करते हुए 32 रन बनाए। जहां शेफाली ने 23 गेंद का सामना करते हुए 28 रन बनाए तो वहीं दूसरी तरफ स्मृति मंधाना 7 गेंद पर 10 रन बनाए।

ऋचा घोष ने 32 गेंद में ठोके 44 रन

टीम इंडिया की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 गेंद का सामना करते हुए 33 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले 3 चौके भी निकले। वहीं ऋचा घोष ने एक बार भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 गेंद पर 44 रन की पारी खेली और टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें- क्या टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा की होगी छुट्टी? बीसीसीआई उठा सकता है बड़ा कदम

स्टेफिनी टेलर ने बनाए 42 रन

इसके बाद वेस्टइंडीज की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वो स्टेफिनी टेलर रही, जिन्होंने 42 रन की पारी खेली। वहीं शेमाइन कैंपबेल ने 36 गेंद पर 30 रन की पारी खेली। इसके अलावा चेडियन नेशन ने 21 रन बनाए।

ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।

वेस्टइंडीज टीम : हेली मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफिनी टेलर, शेमाइन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, चेडियन नेशन, एफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल, रशदा विलियम्स, शकीरा सलमान और करिश्मा रामहरक।

ये भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, 624 रन कूटने वाले धाकड़ बल्लेबाज की अचानक हुई एंट्री