Placeholder canvas

क्या टीम इंडिया में सब ठीक-ठाक हैं? वनडे से कोहली ने लिया नाम वापस, रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे टेस्ट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट की कप्तानी संभालने के बाद वनडे फॉर्मेट के पूर्व कप्तान विराट कोहली की खूब सराहना की थी। अब रोहित शर्मा भारतीय टीम के टी-20 और वनडे फॉर्मेट के नियमित कप्तान है। हालांकि, वह चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहले खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं।

रोहित शर्मा की चोट के बाद टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। खबर यह है कि विराट कोहली उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। विराट कोहली ने अपने इस फैसले के बारे में बीसीसीआई को भी जानकारी उपलब्ध करा दी है।

रोहित और विराट की हटने के पीछे अलग-अलग हैं वजहें

rohit virat test teem

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों खिलाड़ियों के टीम से अलग होने की पीछे के अलग-अलग कारण है। रोहित शर्मा अपनी मांसपेशियों की चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हुए जबकि विराट कोहली की वनडे सीरीज से हटने की पीछे की वजह है साफ नहीं है।

विराट कोहली वनडे टीम से हटने के पीछे यह तर्क दिया जा रहा है की विराट कोहली ने फैमिली ब्रेक लिया है। क्योंकि, वनडे सीरीज के दौरान ही उनकी बेटी वामिका का बर्थडे है। बीसीसीआई ने हालांकि विराट कोहली के ब्रेक के बारे में स्पष्ट नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने चुनी साल 2021 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम, विराट कोहली को नहीं दी जगह, देखें लिस्ट

विराट चाहते थे 2023 तक वनडे की कप्तानी करना

virat 28oc 1

आपको बता दें कि इन दोनों के बीच कहीं वनडे क्रिकेट की कप्तानी को लेकर कहीं विवाद तो नहीं है। जिसके चलते विराट कोहली ने वनडे सीरीज से हटने का फैसला किया है। हालांकि यह अभी तक तय नहीं है मगर इस तरह की हर तरफ कयास लगाए जा रहे हैं। क्योंकि विराट कोहली साल 2023 की वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया की वनडे फॉर्मेट की कप्तानी करना चाहते थे।

मगर बीसीसीआई ने उन्हें यह कहकर वनडे की कप्तानी से हटा दिया कि टी-20 और वनडे फॉर्मेट का कप्तान अलग अलग नहीं हो सकता है। ऐसे में रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट सीरीज की तैयारी करने के दौरान अभ्यास करते समय चोटिल हो गए थे। जिसके कारण उन्होंने टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया। जबकि दूसरी तरफ विराट कोहली ने वनडे सीरीज से खुद को अलग करने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को बड़ा झटका; रोहित शर्मा हुए टेस्ट सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी ने ली ‘हिटमैन’ की जगह