Placeholder canvas

IPL 2020 को मिली भारत सरकार की हरी झंडी, UAE में 10 नवंबर को होगा फाइनल मुकाबला

कोरोना वायरस की वजह से इस बार आईपीएल का आयोजन नहीं हो सका। वहीं इस कोरोना कहर के बीच आईपीएल टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, खबर है कि आईपीएल का आयोजन UAE में होगा और यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में खेला जाएगा। जानकारी एक अनुसार, आज आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग हुई। वहीं इस मीटिंग में फाइनल शेड्यूल तय हो गया है और भारत सरकार ने भी IPL के लिए अनुमति दे दी है। जिसके बाद अब आईपीएल UAE में खेला जाएगा।

वहीं ये टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा और ये टूर्नामेंट 53 दिनों तक चलेगा। बीसीसीआई के अनुसार, इस बार सारे मुकाबले शाम के 7:30 बजे से खेले जाएंगे। वहीं बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि  ‘हमने आईपीएल के नियमित समय से 30 मिनट आगे आने का फैसला किया है जो कि पहले रात 8 बजे था।

शाम के मैच हम इस बार 7:30 बजे शुरू करेंगे। इसी के साथ अधिकारी ने ये भी कहा कि सख्त प्रोटोकॉल्स को देखते हुए इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कि मैचों के बीच में अच्छा अंतर हो, 10 डबल हेडर प्लान किए गए हैं।

IPL 2018 620x400 1

इसी के साथ अधिकारी ने ये भी कहा कि स्टेडियम में दर्शकों के आने बात पर फैसला अमीरात क्रिकेट बोर्ड (UAE) से चर्चा के बाद लिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा, ‘अगर कुछ प्रशंसक मैदान पर आते हैं तो यह अच्छा होगा क्योंकि इससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है। लेकिन, एक बात ध्यान में रखनी चाहिए कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम है। इसलिए इस सब पर हम अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से चर्चा करेंगे।