Placeholder canvas

CSK और KKR के बीच मैच में बने कुल 9 रिकाॅर्ड्स, ड्वेन ब्रावो ने किया कमाल तो धोनी ने रचा इतिहास

चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली कोलकाता फ्रेंचाइजी ने 6 विकेट से अपने नाम कर जीत से आगाज किया।

इस मैच में जहां एमएस धोनी के बल्ले से दो साल बाद अर्धशतक आया तो वहीं अजिंक्या रहाणे ने मौके का फायदा उठाते हुए केवल 34 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। वहीं ड्वेन ब्रावो ने भी आज 3 विकेट ले अपने नाम एक अद्भुत रिकॉर्ड शामिल कर लिया है।

CSK vs KKR

गौरतलब है कि आईपीएल के पहले मुकाबले में दोनों टीमें नए कप्तानों के नेतृत्व में खेलती नजर आयी। जहां एक तरफ येल्लो आर्मी का नेतृत्व रविंद्र जडेजा ने किया वहीं KKR की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर ने उठाई।

आज हुए आईपीएल के इस ओपनर में कुल 9 रिकॉर्ड बने, आइये डालते है इन रिकार्ड्स पर एक नजर

1. रुतुराज गायकवाड़ अपनी 20 परियों के बाद आज डक (शून्य) पर आउट हुए।

2. एमएस धोनी सीएसके के लिए अपना पहला आईपीएल मैच सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं न कि एक कप्तान के रूप में।

3. डेवोन कॉनवे का ये आईपीएल में डेब्यू मैच रहा।

4. रविन्द्र जडेजा ने पहली बार आईपीएल में कप्तानी की।

5.आईपीएल 2022 का पहला चौका और छक्का रोबिन उथप्पा के बल्ले से आया वहीं इस सीजन के पहले विकेट उमेश यादव ने लिया।

6. आईपीएल 2022 का पहला अर्धशतक धोनी के बल्ले से आया। उन्होंने 38 गेंदों में शानदार 50* रन बनाए। धोनी का ये अर्धशतक 2 साल बाद आया है।

7. दोनों टीमों की बीच अभी तक 27 मैच हुए है जिसमें से 17 में येलो आर्मी को जीत मिली है वहीं आज का मैच मिला के KKR 9 बार विजय हुआ है।

8. ड्वेन ब्रावो जो दो बार पर्पल कैप भी जीत चुके है ने आज आईपीएल में अपना 170वां विकेट लिया और वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी मलिंगा (170) के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुँच गए है।

9. धोनी आज आईपीएल इतिहास में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 40 साल 262 दिन के हो जाने पर 50 बनाये। इससे पहले ये रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था जिन्होंने 40 साल 116 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था।

ये भी पढ़ें- IPL: 2008 से 2021 तक इन खिलाड़ियों के नाम रही आईपीएल पर्पल कैप, देखिए पूरी लिस्ट