Placeholder canvas

IPL 2022 के 18वें मैच के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस हुई और भी ज्यादा रोमांचक; जानिए कौन चल रहा आगे

IPL 2022 के 18वें मैच के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस और भी ज्यादा रोमांचक हो चुकी है। बता दें, 9 अप्रैल, शनिवार को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (आईपीएल 2022) में यह एक और डबलहेडर दिन था। चेन्नई सुपर किंग्स ने दिन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला। वहीं RCB ने MI के खिलाफ दिन का दूसरा मैच खेला।

इन दो मैचों में 4 में से 3 टीमें सीजन की अपनी पहली जीत के लिए प्रयास कर रही थीं। सनराइजर्स हैदराबाद ने दिन के पहले गेम में सीएसके को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।

पहली जीत के इरादे से उतरी थी मुंबई इंडियंस

वहीं दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस लगातार 3 हार के साथ खेल में आ रही थी। उन्होंने केवल 2 विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान में कदम रखते ही सभी को चौंका दिया। यह पहली बार था जब एमआई सिर्फ 2 विदेशी खिलाड़ियों के साथ गया था।

हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा ने लिए दो-दो विकेट

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने अच्छी शुरुआत की क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में 49 रन बनाए लेकिन फिर उन्होंने उन्होंने सिर्फ 29 रन पर 6 विकेट खो दिए। यह सूर्यकुमार यादव का मास्टर क्लास था जो उन्हें अपनी पारी के अंत में एक सम्मानजनक 151-6 तक ले गया।

हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर निराश किया और अपने 4 ओवरों में 51 रन दिए।

अनुज रावत ने लगाया अर्धशतक

आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की और सलामी बल्लेबाजों ने 50 प्लस की साझेदारी की। बार फाफ डु प्लेसिस के आउट होने के बाद, अनुज रावत ने विराट कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया और आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। अंत में RCB ने 9 गेंद रहते जीत अपने नाम की।

ऑरेंज कैप : ईशान किशन ऑरेंज कैप टेबल में पहुंचे नंबर तीन पर

ईशान किशन ने 28 गेंदों में 26 रन बनाए और 175 रनो के साथ ऑरेंज कैप सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। अभी भी जोस बटलर इस सूची में सबसे आगे है। वहीं शुभमन गिल नंबर दो पर है।

पर्पल कैप : वानिंदु हसरंगा ने भी लगाई छलांग

वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट चटकाए और पर्पल कैप सूची में 8 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए। उमेश यादव अभी भी 9 विकेट लेकर तालिका में शीर्ष पर हैं। युजुवेंद्र चहल और राहुल चाहर क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें- RCB vs MI: विराट कोहली को OUT देने पर थर्ड अंपायर पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर आयी ऐसी प्रतिक्रिया