Placeholder canvas

IPL 2022: अहमदाबाद ने 37 करोड़ खर्च करके फाइनल किए 3 खिलाड़ी, जानिए कौन बनेगा टीम का कप्तान!

साल 2022 के आईपीएल के लिए फरवरी माह में मेगा ऑक्शन होना है। इस नीलामी से पहले साल 2022 के आईपीएल में शामिल होने वाली दोनों नई टीमों को अपने तीन तीन खिलाड़ियों के नाम बीसीसीआई को सौंपने हैं। इसी क्रम में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के 3 खिलाड़ियों की सूची फाइनल हो गई है।

अहमदाबाद की टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ साल 2021 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के लिए खेलने वाले एक-एक खिलाड़ी को भी टीम में जोड़ा गया है। साल 2022 के आईपीएल में दो नई टीमें में शामिल होने से इस बार कुल टीमों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो गई है। आईपीएल की सभी आठ पुरानी टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को बरकरार रखा था। दो नई टीमें 22 जनवरी तक अपने साथ तीन तीन खिलाड़ियों को जोड़ सकती हैं।

इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद में हार्दिक पांड्या के साथ शुभ्मन गिल और अफगानिस्तान के बेहतरीन लेग स्पिनर राशिद खान को अपनी टीम में शामिल किया है। शुभ्मन गिल को उनकी पुरानी टीम केकेआर ने अपने साथ बरकरार नहीं रखने का फैसला किया था जबकि काफी सालों से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेल रहे राशिद खान ने टीम का साथ छोड़ने का निर्णय किया था।

खबर के मुताबिक हार्दिक पांड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ मिलेंगे। ऐसे में हार्दिक पांड्या को चार करोड़ जबकि राशिद खान को 6 करोड़ का फायदा हुआ है। वहीं, शुभमन गिल को साल 2021 के आईपीएल में 1.8 करोड़ रुपए मिले थे और इस बार अहमदाबाद की टीम ने उन्हें 7 करोड देकर टीम में शामिल किया है।

अहमदाबाद की टीम हार्दिक पांड्या से लगाए हैं अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

HARDIK BAITING

भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में टीम से बाहर चल रहे हैं और उनका हालिया प्रदर्शन भी काफी खराब रहा है। इसी को देखते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें अपने साथ बरकरार नहीं रखने का फैसला किया था।

हार्दिक पांड्या ने साल 2021 के आईपीएल में 11 इनिंग्स में कुल 127 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था। अगर उनके 2021 के आईपीएल में स्ट्राइक रेट की बात करें तो उनका स्ट्राइक रेट 111 का था। हार्दिक पांड्या ने ओवरऑल t20 करियर में 147 इनिंग खेलकर 142 की स्ट्राइक रेट से 2797 रन बनाए हैं जबकि इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक भी लगाए हैं।

यह पूर्व दिग्गज भी हैं अहम भूमिका में

2 13

साल 2022 के आईपीएल में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अहमदाबाद की टीम के मुख्य कोच का दायित्व संभालते नजर आएंगे। भारतीय टीम के पूर्व कोच गैरी कस्र्टन अहमदाबाद के मेंटर के तौर पर नजर आएंगे। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी अहमदाबाद की टीम के क्रिकेट डायरेक्टर हैं।

गौरतलब है अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी पहली बार आईपीएल जैसी बड़ी लीग में उतर रही है। अगले माह फरवरी में इस टूर्नामेंट के लिए मेगा ऑक्शन होना है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली को छोड़ना होगा अपना ईगो, युवा कप्तानी में खेलने से न करे गुरेज: कपिल देव