Placeholder canvas

CSK vs KKR: आज होगा IPL 2022 का पहला मुकाबला, जानिए किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का आगाज आज, 26 मार्च से हो रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। अब इस मुकाबले से ठीक पहले काफी लंबे समय से Chennai Super Kings की कमान संभाल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।

ऐसे में Chennai Super Kings की फ्रेंचाइजी ने दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को अपना नया कप्तान बनाया है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रविंद्र जडेजा बड़े बदलाव कर सकते हैं, ऐसी संभावना जताई जा रही है।

इन खिलाड़ियों के कंधों पर हो सकता है सलामी बल्लेबाजी का दारोमदार

CSK OPNING

साल 2021 के आईपीएल में Chennai Super Kings टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। इस खिताबी जीत में युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

ऋतुराज के अलावा एक और बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने Chennai Super Kings की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था मगर इस बार वह Chennai Super Kings के खेमे में शामिल न होकर आरसीबी के कप्तान बन चुके हैं। उनकी गैरमौजूदगी में Chennai Super Kings की टीम में एक विस्फोटक खिलाड़ी डेवोन कन्वे की एंट्री हुई है। ये कीवी बल्लेबाज़ तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर है।

ऐसे में ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कन्वे टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतर सकते हैं। जबकि दूसरे विस्फोटक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

ऐसा होगा Chennai Super Kings का मध्यक्रम

ms dhoni ipl

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए नए कप्तान रविंद्र जडेजा की अगुवाई में Chennai Super Kings के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए टीम प्रबंधन अंबाती रायडू का मौका दे सकते है, जबकि नंबर 5 पर Chennai Super Kings के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी आ सकते हैं। वहीं, नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान रविंद्र जडेजा शिवम दुबे पर भरोसा जता सकते हैं।

इस भूमिका में नजर आने वाले हैं कप्तान जडेजा

jadeza 1

Chennai Super Kings के नए कप्तान नियुक्त किए गए रविंद्र जडेजा मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। एक तरफ जहां वह गेंद से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं तो दूसरी तरफ वह अपनी फिरकी के जादू से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को छका सकते हैं।

दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा अपने साथ प्लेइंग इलेवन में ड्वेन ब्रावो को भी शामिल कर सकते हैं। ड्वेन ब्रावो किसी भी टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं।

युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकते हैं जडेजा

RAJYAVARDHAN

पिछले दिनों वेस्टइंडीज की धरती पर संपन्न हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब भारत में जीता था। भारत के लिए इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी राज्यवर्धन हैंगरगेकेर को रविंद्र जडेजा प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।

दूसरी तरफ एडम मिल्ने को भी टीम प्रबंधन प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। दूसरी तरफ डेथ ओवरों के खतरनाक गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को भी अंतिम-11 में जगह मिलने की उम्मीद नजर आ रही है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए Chennai Super Kings की प्लेइंग इलेवन

1 78

रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, राजवर्धन हेंगरगेकर, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जार्डन और एडम मिल्ने।

ये भी पढ़ें- IPL: 2008 से 2021 तक इन खिलाड़ियों के नाम रही आईपीएल पर्पल कैप, देखिए पूरी लिस्ट