Placeholder canvas

IPL 2022 : मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दी प्रतिक्रिया

इंडियन प्रीमियर लीग की मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) गुरुवार को मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों 5 विकेट से पराजित होकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 16 ओवर में सिर्फ 97 रन बनाकर धराशाई हो गई।

चेन्नई सुपर किंग्स से मिले 98 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने एक समय मुकाबले में 33 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि उसने बाद में संभलते हुए 14.5 ओवर में मुकाबला जीत लिया था।

IPL इतिहास में दूसरी बार प्ले ऑफ में जगह नहीं बना पाई है CSK

CSK CAP

मुंबई इंडियंस के हाथों पराजित होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सत्र में बाहर होने वाली कुल दूसरी टीम बन गई है। चेन्नई से पहले मुंबई इंडियंस की टीम भी प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो चुकी है।

मुंबई के हाथों हारने के बाद एम एस धोनी ने कहा,अगर आज के विकेट को छोड़ दें तो 130 रन से कम के स्कोर का बचाव करना मुश्किल होता है। मैंने अपने गेंदबाजों से रिजल्ट की चिंता किए बगैर अपनी ओर से पूरा जोर लगाकर विरोधी टीम को दबाव में डालने की बात कही थी। ऐसे में मुझे लगता है कि दोनों युवा गेंदबाजों( मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह) ने शानदार गेंदबाजी की।”

CSK के इन गेंदबाजों ने दिखाया जलवा

mukesh chaudhari csk

मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को भले ही मुंबई इंडियंस के हाथों 5 विकेट की कड़ी हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन CSK के लिए इस मैच में मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह ने बैक टू बैक 8 ओवर गेंदबाजी की।

मुकेश चौधरी ने जहां 4 ओवर में 23 रन देकर तीन सफलताएं अर्जित कीं तो वहीं, सिमरजीत ने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया।

इन दोनों गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कप्तान एमएस धोनी ने कहा,”जहां तक दोनों की योगदान की बात है इस तरह के मैच में दोनों को फायदा मिलेगा। ऐसी चीज है जिससे वह अपने ऊपर विश्वास करना शुरू करेंगे। जब भी हम शुरुआत करें और हम इसी तरह के रहने की जरूरत होगी और यही सबसे छोटे फॉर्मेट में इसी तरह की गेंदबाजी की दरकार होती है।”

एमआई के गेंदबाजों ने भी की शानदार गेंदबाजी

CSK vs MIचेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बातचीत में आगे कहा, उनकी ये बात फलीभूत नहीं हुई लेकिन उसी दौरान विरोधी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की ऐसे में हमें अपनी ओर से कुछ कोशिश करनी चाहिए थी लेकिन हमारे कुछ बल्लेबाज बेहतरीन गेंदों पर आउट हो गए। हम उस जगह कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन इस तरह के मैच से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आशा करता हूं कि वो अपने हर मैच से कुछ सीख रहे हैं।”

ये भी पढ़ें- IPL 2022: CSK की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म, मुंबई इंडियंस ने धोनी की टीम को 5 विकेट से दी मात