Placeholder canvas

क्‍या वाइड बॉल की जांच के लिए DRS लेना चाहते थे संजू सैमसन? कैफ-आकाश ने भी उठाए अंपायरिंग पर सवाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) सीजन -15 के 47 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीमें आमने-सामने थी। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रहे।

मगर इस मुकाबले के दौरान सबसे अधिक ध्यान आकर्षित संजू सैमसन (Sanju Samson) द्वारा वाइड जिन पर रिव्यू कॉल रहा। रूल्स के अनुसार गेंद वाइड है या नहीं इसके लिए डीआरएस (DRS) का रुख नहीं किया जा सकता है। और इस मामले में मैदानी अंपायर का निर्णय ही अंतिम होता है। इन सबके बावजूद संजू सैमसन (Sanju Samson) ने रिव्यू लिया।

थर्ड अंपायर वाइड गेंद मामले में दे सकता है दखल?2 16

पारी के 19 ओवर के दौरान बल्लेबाजी कर रहे कोलकाता नाइट राइडर्स की रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपना स्टांस चेंज किया था। फिर भी अंपायर ने वाइड गेंद करार दी। प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddh Krishna) पारी का 19वां ओवर फेंक रहे थे उसी दौरान ओवर की चौथी बाल पर केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जगह बनाकर शॉट खेलने का प्रयास किया।

इसके बाद वह विकेट से बाहर निकल गए और गेंदबाजी कर रहे हैं प्रसिद्ध कृष्णा इस पूरे वाकए पर नजर बनाए हुए थे और गेंद को उनसे दूर फेंक दिया। बाल वाइड लाइन के बाहर चली गई। फिर अंपायर ने गेंद को वाइड करार दे दिया। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन काफी नाराज दिखाई दिए। उन्होंने तुरंत डीआरएस लेने की मांग की।

मैदानी अंपायर ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को समझाया कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि वाइड बाल पर कोई रिव्यु ले। इसके बाद संजू सैमसन ने अंपायर को रिव्यु लेने के लिए यह कहकर मजबूर किया की बैट का बाहरी किनारा लगा है।

मोहम्मद कैफ और आकाश चोपड़ा ने खड़े किए सवाल?

1 32

मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज Mohammed Kaif और आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी इस मुकाबले में अंपायरिंग को लेकर कोसा। आकाश चोपड़ा ने कहा कि आखिरकार वाइड बाल के रूल्स क्या है? और बल्लेबाज इतना हिलडुल क्यों रहा है तो भी गेंद को वाइड करार क्यों दिया जा रहा है।

दूसरी तरफ मोहम्मद कैफ ने भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि आज के मुकाबले में खराब अंपायरिंग देखने को मिली है। और इससे कोलकाता नाइट राइडर्स को अंपायर द्वारा गलत वाइड देने से तकरीबन 4 रन अधिक (अतिरिक्त) मिल गए हैं।

ये भी पढ़ें-KKR vs RR: रिंकू सिंह और नीतीश राणा ने मिलकर मचाया धमाल, कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया