Placeholder canvas

GT vs RR: गुजरात टाइटंस बनी आईपीएल 15 की चैंपियन, फाइनल में राजस्थान को हराकर रच दिया इतिहास

IPL 2022 Final GT vs RR : आईपीएल 2022 का खिताब गुजरात टाइंटस के नाम हो चुका है। खेले जा चुके फाइनल मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स को 7 विकेट से हराकर गुजरात टाइंटस ने शानदार जीत दर्ज की कर ली है।

अपने पहले आईपीएल सीजन में ही चैंपियन बनने वाली गुजरात टाइटन्स की जीत के हीरो कप्तान हार्दिक पंड्या रहे, जिन्होंने ऑलराउंडर खेल दिखाया।

9 विकेट के नुकसान पर राजस्थान राॅयल्स ने बनाए 130 रन

jos batler2

बात अगर फाइनल मुकाबले की करें तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी राजस्थान राॅयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए।

राजस्थान राॅयल्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 35 गेंद पर 39 रन और यशस्वी जयसवा ने 16 गेंद पर 22 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 11 गेंद पर 14 रन, देवदत्त पडीक्कल ने 10 गेंद पर 2 रन बनाए।

हार्दिक पांड्या ने झटके 3 विकेट

Hardik Pandya

गुजरात टाइंटस की तरफ से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन हार्दिक पांड्या ने की, जिन्होंने 4 ओवर में 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा साई किशोर ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं राशिद खान, यश दयाल और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट हासिल किए।

7  विकेट से मिली गुजरात टाइंटस को जीत

मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइंटस की टीम ने 18.1 ओवर की बल्लेबाजी करने हासिल कर लिया। गुजरात टाइंस की तरफ से शुभमन गिल ने 43 गेंद पर 45 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 30 गेंद पर 34 रन और डेविड मिलर ने 19 गेंद पर 32 रन की पारी खेली।

ये रही गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

ये रही राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल।