Placeholder canvas

GT vs RR : गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिया अपनी चोट पर अपडेट, बताया कितनी गंभीर है चोट?

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 24 में मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 37 रनों से हरा दिया है। राजस्थान को पटखनी देने के साथ ही गुजरात की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की है।

इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस की टीम अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। गुजरात टाइटंस के दौरान फैंस के दिलों की धड़कन उस वक्त तेज हो गई जब चोट के कारण हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मैदान से बाहर चले गए।

2 174

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग का न्यौता मिलने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम के लिए नाबाद 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स के सामने 192 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में योगदान दिया। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए जिम्मी नीशम (Jimmi Niesom) को पवेलियन की राह दिखाकर एक विकेट हासिल किया था।

हालांकि मुकाबले में एक समय ऐसा आया जब वह अपना तीसरा ओवर फेंक रहे थे उसी दौरान वह चोट के कारण ओवर की शेष गेंदें डाले बगैर मैदान से बाहर चले गए। यह वाकया देखकर फैंस के चेहरों पर चिंता की लकीरें खिंच गई। हालांकि मुकाबला खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी चोट पर अब बड़ा अपडेट दिया है।

शानदार प्रदर्शन करते हुए कप्तान Hardik Pandya ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार, चोट पर दिया ये अपडेट

hardik prize
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लेते हुए कहा,”यह जीत बहुत खास है। यह सिर्फ क्रैंप है, ज्यादा गंभीर नहीं है। पिछले मैच में मैंने 15 ओवर और इस बार 17 ओवर बल्लेबाज़ी की और शायद यह इसका नतीजा है, मुझे इतना लंबा बल्लेबाजी करने की आदत नहीं है।

बतौर कप्तान, मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करना चाहता था ताकि अन्य बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का अवसर मिले। कप्तानी में मज़ा आता है क्योंकि आप आगे बढ़कर नेतृत्व कर सकते हैं। सब साथ मिलकर एक-दूसरे की सफलता का आनंद ले रहे हैं। हमने ऐसा माहौल बनाया है और यह हमारे लिए काम कर रहा है। मैं चाहता हूं कि हर कोई खुश रहे।”

बल्ले और गेंद से किया कमाल

hardik cap

Rajasthan Royals के खिलाफ 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम के लिए जरूरत के समय उपयोगी पारी खेली। मुकाबले में एक दौरान गुजरात की टीम ने 3 ओवर में अपने दो विकेट खो दिए थे।

इसके बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने क्रीज पर आकर मोर्चा संभाला। उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और चार छक्कों की बदौलत 87 रनों की आकर्षक पारी खेलने के साथ ही मुकाबले में 1 विकेट भी अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें- ICC की ऑल-टाइम ODI रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर से आगे निकले बाबर आजम, जानिए विराट कोहली की पोजीशन