Placeholder canvas

GT vs RR: अश्विन को बैटिंग के लिए नंबर -3 पर क्यों भेजा? कप्तान संजू सैमसन ने हार के बाद बताई वजह

IPL 24th Match : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 24 में मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 37 रनों से मात दी है।

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 192 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 155/9 रन ही बना सकी।

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने एक प्रयोग किया हालांकि व प्रयोग बुरी तरह असफल रहा। उन्होंने मुकाबले में खुद से पहले बल्लेबाजी करने के लिए आर अश्विन को नंबर तीन पर भेजें और खुद नंबर चार पर उतरे। मुकाबले में 37 रनों की हार झेलने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस पूरे घटनाक्रम पर बातचीत की।

टॉप पर पहुंची Gujarat Titans

GT vs LSGआपको बताते चलें की आईपीएल में पहली बार शिरकत कर रही गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक 5 मुकाबले खेलकर 4 में जीत हासिल कर ली है।

ऐसे में अब इस टीम के कुल 8 अंक हो गए हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। जबकि गुजरात टाइटंस के हाथों गुरुवार को मुकाबला गंवाने वाली राजस्थान की टीम 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार के साथ 6 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मुकाबले के बाद जानिए क्या कहा

sanju samson p

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मुकाबले के बाद कहा,‘मैं उनके (गुजरात) बल्लेबाजों को श्रेय देना चाहूंगा। हार्दिक (पंड्या) ने अच्छा खेल दिखाया। डेविड मिलर ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

अगर हमारे हाथ में विकेट होते, तो इस लक्ष्य का पीछा किया जा सकता था। यह रन-रेट और बस कुछ विकेटों की बात थी। हमारे पास क्षमता है।”

अश्विन को नंबर -3 पर भेजने पर दिया ये जवाब

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने नंबर 3 पर आर अश्विन को बल्लेबाजी के लिए भेजने के के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘बल्लेबाजी क्रम के पीछे बहुत सारी विचार प्रक्रिया चली गई। मैं 3 नंबर पर काफी वक्त से बल्लेबाजी कर रहा था।

पिछले सीजन में भी नंबर-3 पर खेला। हमें लगा कि मुझे नीचे आना चाहिए और थोड़ा लचीला होना चाहिए। मैं कहीं भी बल्लेबाजी करके खुश हूं और टीम की मांग पर बल्लेबाजी क्रम निर्भर करता है।’

गुजरात टाइटंस की टीम की जीत में इन्होंने दिया योगदान

2 171गुजरात टाइटंस की इस जीत में कप्तान हार्दिक पांड्या (87 रन) और लॉकी फर्ग्यूसन (3 विकेट) एवं यश दयाल(3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। वहीं, गुजरात टाइटंस के लिए अभिनव मनोहर ने शानदार 43 रनों की पारी खेली। और डेविड मिलर ने 31 रनों का योगदान दिया। जबकि राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मुकाबले में जोस बटलर ने शानदार 54 रन(24 गेंद, 8 चौके,3 छक्के) की पारी खेली।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने लगाई रिकाॅर्ड की झड़ी, गुजरात vs राजस्थान के मैच में बने कुल 11 रिकाॅर्ड्स