Placeholder canvas

KKR vs GT : रोमाचंक मुकाबले में गुजरात ने कोलकाता को 8 रनों से हराया, देखें पूरा स्कोरकार्ड

IPL 2022, 35th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 35 वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 67 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

वहीं, गुजरात के राशिद खान ने 2 विकेट लेकर,मोहम्मद शमी ने 2 विकेट और यश दयाल ने दो विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अपना योगदान दिया।

दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले आंद्रे रसैल अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए चार विकेट लिए बाद में फिर बल्ले से तूफान लाते हुए 25 गेंदों पर एक चौके और छह छक्कों की बदौलत 48 रनों की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत रही खराब

मुकाबले में 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight Riders) की शुरुआत खराब रही। 5 रन के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (4) और 10 रन के टीम के स्कोर पर सुनील नरेन 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इन दोनों खिलाड़ियों को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पवेलियन की राह दिखाई। जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान Shreyas Iyer भी मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 12 रन बनाए। उन्हें यस दयाल ने चलता किया। इसके बाद नितीश राणा भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बनने से पहले 7 गेंदों में 2 रन बनाए।

हार्दिक पांड्या के अर्धशतक के बलबूते गुजरात टाइटंस की टीम पहुंची 150 के पार

Hardik Pandya

टॉस जीतकर मुकाबले में पहले बैटिंग कर रही गुजरात टाइटंस की टीम ने कप्तान हार्दिक पांड्या 67 रन (49 गेंद, 4चौके और 2 छक्के) की दमदार पारी की बदौलत मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 157 रनों का लक्ष्य रख सकी थी।

दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के लिए डेविड मिलर ने 20 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 27 रन और रिद्धिमान साहा ने 25 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की बदौलत 25 रन की पारी खेली।

आंद्रे रसेल ने 4 विकेट और टिम साउदी ने तीन विकेट लेकर गुजरात टाइटंस को झकझोरा

355499 andre russell bat kkr

मैच में पहले गेंदबाजी कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 1 ओवर के स्पेल में सिर्फ 5 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। दूसरी तरफ टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southi) ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए। वही, एक सफलता उमेश यादव और एक विकेट शिवम मावी को मिला।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और बाबर आजम में किसका कवर ड्राइव ज्यादा बेहतर? जोस बटलर ने दिया ये जवाब