Placeholder canvas

LSG vs GT : शुभमन गिल ने ‘सुपरमैन’ बनकर लपका लूइस का कैच, 20 गज उल्टा दौड़े, फिर लगाई छलांग

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super giant ) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है।

इस मुकाबले में टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। GT के आगे केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम की हालत पतली दिख रही है। मुकाबले के दौरान गुजरात टाइटंस के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) ने छलांग लगाकर हैरतअंगेज कैच पकड़कर सबको आश्चर्यचकित किया।

2 192

दरअसल, जिस समय लखनऊ सुपरजाइंट्स की पारी का चौथा ओवर प्रगति पर था उसी दौरान GT के तेज गेंदबाज वरुण आरोन की गेंद पर LSG के बल्लेबाजी इविन लुईस ने हवा में शॉट खेला। और गेंद लेग साइड की तरफ गई। इसके बाद 30 गज के सर्कल में खड़े शुभमन गिल (Shubman Gill) ने गेंद की तरफ दौड़ लगाई।

हवा में खेली गई है इस खिलाड़ी से काफी दूर थी और वह उल्टा दौड़ लगा रहे थे। गिल ने करीब 20 गज तक दौड़ने के बाद छलांग लगा दी और फिर उन्होंने बेहतरीन तरीके से गेंद को लपक कर बल्लेबाज को पवेलियन जाने के लिए मजबूर किया।

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस कैच को लेकर दिया रिएक्शन

आपको बता दें कि अब तक चार ही मुकाबले खेले गए हैं मगर शुभमन गिल (Shubman Gill) द्वारा पकड़े गए इविन लुईस (Evin Louis) के इस कैच को कैच ऑफ द टूर्नामेंट कहने में कोई दो राय नहीं होनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह के हैरतअंगेज कैच हाल फिलहाल आसानी से देखने को नहीं मिलते हैं।

दूसरी तरफ शुभमन गिल (Shubman Gill) द्वारा लपके गए इस कैच को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस अपना अपना रिएक्शन दे रहे हैं तो दूसरी तरफ मुकाबले में कमेंट्री कर रहे लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

पावरप्ले में LSG के 4 खिलाड़ी लौटे पवेलियन

kl out ipl

लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले के अंदर LSG के चार खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। पावर प्ले में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक, इविन लुईस और मनीष पांडे ने अपने विकेट गवाएं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर डालें एक नजर :

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), इविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, दुष्मंता चामीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (wk), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी।

ये भी पढ़ें- Purple Cap IPL 2022: पर्पल कैप की रेस शुरु, शीर्ष पर है ये भारतीय गेंदबाज; देखिए टॉप 5