Placeholder canvas

IPL Mega Auction: शिखर धवन से दीपक चाहर तक, नीलामी में इन 7 भारतीय खिलाड़ियों पर बरस सकता है पैसा

IPL Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में ऐसे भारतीय प्लेयर्स की लिस्ट,जिन्हें खरीदने के लिए टीमों में होड़ मच सकती है।

1-हर्षल पटेल

harshal patel ...2 1

आईपीएल साल 2021 के पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल को साल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) ने रिलीज कर दिया। अब ऐसे में पिछले सीजन के पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल पर कई फ्रेंचाइजी अपनी नजरें बनाए होंगी। बीते सीजन में हर्षल पटेल ने सबसे अधिक 32 विकेट लिए थे।

2-शिखर धवन

1 26

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अब उम्रदराज हो चुके हैं। मगर उन्होंने भारतीय टीम में एक बार फिर से वापसी करके साबित कर दिया है कि उम्र नहीं बल्कि प्रदर्शन मायने रखता है। शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में इस सलामी बल्लेबाज पर आईपीएल की कई टीमें बड़ा दांव खेल सकती हैं।

3-दीपक चाहर

1 162

भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) पावरप्ले में शानदार स्विंग बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं। इतना ही नहीं यह बल्लेबाज निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी भी कर लेता है।

हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में इसका नमूना भी पेश किया है। पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे चाहर को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया अब ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि कौनसी फ्रेंचाइजी दीपक चाहर पर बड़ी राशि खर्च करती है।

4-शाहरुख खान

SRK

तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाला यह (SHAHRUKH KHAN) बल्लेबाज पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलता नजर आया था।

साल 2022 के IPL के लिए उनकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया है। ऐसे में साल 2022 की मेगा ऑक्शन में कई टीमें इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई देंगी।

5-आवेश खान

awesh khan...1

साल 2021 के IPL में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज आवेश खान (AWESH KHAN) ने 16 मैच खेलकर 24 विकेट लिए थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी लगातार बेहतर प्रदर्शन।

उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखकर चयनकर्ताओं ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलने का मौका दिया है। ऐसे में यह खिलाड़ी घरेलू सीरीज में अपना डेब्यू मुकाबला खेल सकता है। जबकि आईपीएल में भी इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए टीमें आपस में प्रतिस्पर्धा करती दिखाई देंगी।

6-ईशान किशन

ISHAN KISAN 1

पिछले सीजन, 2021 में मुंबई इंडियंस के खेमे में नजर आने वाले ईशान किशन (ISHAN KISHAN) को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज करने का फैसला किया था। ऐसे में अब यह खिलाड़ी नीलामी पूल में नजर आएगा।

माना यह भी जा रहा है कि मुंबई इंडियंस की टीम इस खिलाड़ी को दोबारा अपने साथ जोड़ने के लिए आतुर दिखाई दे रही है। वहीं, कई अन्य टीमें भी इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पर बड़ी राशि खर्च कर सकती हैं।

7-श्रेयस अय्यर

sreyash cap

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेलने वाले श्रेयस अय्यर (SREYESH) इस बार नीलामी पूल में नजर आएंगे। IPL की कई टीमों के पास कप्तान के स्लॉट खाली हैं।

ऐसे में इस खिलाड़ी पर फ्रेंचाइजी कप्तान के तौर पर बड़ी राशि खर्च कर अपने साथ जोड़ सकती हैं। जबकि अन्य टीमें भी इस खिलाड़ी को विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खरीदना चाहेंगी।