Placeholder canvas

IPL Mega Auction: पैसों की कमी के कारण कभी बंद हो गई थी पिता की जूतों की दुकान, अब गुजरात टाइटंस ने बनाया करोड़पति

इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के लिए चल रही नीलामी के पहले दिन आईपीएल की सभी टीमों ने खूब रकम खर्च की। ऐसे में अनकैप्ड खिलाड़ियों के हिस्से में भी करोड़ों की धनराशि आई। अनकैप्ड खिलाड़ियों में शामिल एक ऐसे खिलाड़ी की किस्मत चमक गई जिसका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था। हम और किसी की नहीं बल्कि बात कर रहे हैं अभिनव सदरंगानी (Abhinav Sadrangani) की। इस युवा खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी ने 2.60 करोड़ रुपए खरीदा।

इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम में भी रेस में थी हालांकि गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की टीम ने अन्य टीमों को पछाड़कर इस खिलाड़ी को खरीद लिया।

पिता को पैसों की कमी के चलते बंद करनी पड़ी थी जूतों की दुकान

abhinav gt4

अभिनव सदरंगानी (Abhinav Sadrangani) डोमेस्टिक क्रिकेट कर्नाटक के लिए खेलते हैं। यह बल्लेबाज अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। गुजरात टाइटंस की टीम ने इन्हें नीलामी में खरीद कर करोड़पति बना दिया है। लेकिन उनको यहां तक आने में कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है।

अभिनव सदरंगानी (Abhinav Sadrangani) के पिता की जूतों की दुकान थी जो पैसों की कमी के कारण बंद करनी पड़ी थी। इतना ही नहीं व्यापार में घाटा आने के कारण इनके पिता को कई अन्य बिजनेस भी ठप करने पड़े थे। मगर उन्होंने हमेशा कोशिश की है कि बेटे का पैसों की वजह से कैरियर ना प्रभावित हो और आज उन्हीं की प्रयास का नतीजा है कि अभिनव सदरंगानी आज आईपीएल में करोड़ों रुपयों में खरीदे गए हैं।

इस देश के लिए क्रिकेट खेलती है अभिनव की बहन

कर्नाटक का युवा खिलाड़ी आज अपने पिता के त्याग के कारण आज इस खास मुकाम तक पहुंचा है। अभिनव सदारंगानी (Abhinav Sadrangani) की बहन भी क्रिकेट खेलती हैं। वो कर्नाटक के लिए आयु वर्ग क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड में हैं। जो अब मौजूदा समय में जर्मन राष्ट्रीय महिला टीम के लिए क्रिकेट खेल रही है। दूसरी तरफ अभिनव सदारंगानी (Abhinav Sadrangani) ने देश के लिए ही क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया है।

इस पारी ने बदल दी अभिनव सदारंगानी (Abhinav Sadrangani) की जिंदगी

abhinavgt3अभिनव सदारंगानी (Abhinav Sadrangani) के क्रिकेट कैरियर में उस समय टर्निंग प्वाइंट आया जब उन्होंने कर्नाटक के लिए पहला मुकाबला खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सौराष्ट्र के विरुद्ध 49 गेंदों का सामना करके दो चौकों और छह छक्कों की बदौलत 70 रन की धुआंधार पारी खेली थी।

इस खिलाड़ी के बचपन के कोच इरफान सैत का कहना है कि अभिनव सदरंगानी कि इस इनिंग ने उनकी पूरी लाइफ बदल कर रख दी है। अभिनव सदारंगानी (Abhinav Sadrangani) कि उसने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा,‘अभिनव की उस पारी के बाद से मेरे पास कई आईपीएल टीमों के फोन आने लगे।

उन्होंने अभिनव के बारे में पूछताछ की। उसकी बल्लेबाजी वीडियो के बारे में पूछा। उन सबमें ज्यादातर का यही सवाल होता था कि उसका शरीर कैसा है? वह कितना बड़ा छक्का मार सकता है? क्या वह मध्यक्रम का बल्लेबाज है या शीर्ष क्रम का है?’