Placeholder canvas

MI vs CSK : वानखेड़े में बत्ती गुल, CSK को उठाना पड़ा नुकसान; सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में बीते दिन मुंबई स्थित वानखेडे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीमें आमने-सामने थी। इस मुकाबले में पावर कट एवं तकनीकी समस्या देखने को मिली। पावर कट के कारण सीएसके के सलामी बल्लेबाज डेवोन कन्वे DRS नहीं ले सके। जिसके चलते उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा।

आपको बताते चलें कि मुकाबले की शुरुआत होते ही मैच की दूसरी गेंद पर डेनियल सैम (Daniel Sams) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज डेवोन कन्वे(0) LBW कर दिया। हालांकि बाद में रिप्ले देखने में इस बात की पुष्टि हुई कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी। ऐसे में अगर CSK के DRS उपलब्ध होता तो कन्वे पवेलियन लौटने से बच सकते थे। ऐसा पावर कट की वजह से हुआ क्योंकि पावर कट के समय डीआरएस उपलब्ध नहीं था।

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे कन्वे

conwey lbw

दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फैंस पावर कट को लेकर बीसीसीआई को निशाने पर ले रहे हैं। इसके अलावा तरह-तरह के मीम भी बनाए जा रहे हैं। 0 पर आउट होने वाले कन्वे मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में हैं। और उनके बल्ले से इस मुकाबले से पहले नाबाद 85 रन, 56 रन और 87 रन की बेहतरीन इनिंग्स निकल चुकी थी।

CSK ने दिया था मुंबई को 98 रनों का लक्ष्य

CSK vs MI

टॉस गंवाकर मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने 16 ओवर में सिर्फ 97 रनों पर हाथ खड़े कर दिए। यानी कि चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम सिर्फ 16 ओवर में 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

सीएसके के लिए इस मुकाबले में कप्तान एमएस धोनी में सबसे अधिक नाबाद 36 रन बनाए। और ड्वेन ब्रावो 12 रन और शिवम दुबे 10 रन ही दहाई के अंक को छू सके। दूसरी तरफ MI के लिए डेनियल सैम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जबकि कुमार कार्तिकेय और रिले मेरीडिथ को दो-दो विकेट मिले।

मेगा ऑक्शन में डेवोन कन्वे को मिले थे इतने रुपए

conwey2

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कन्वे (Devone conwey) को सीएसके नहीं 1 करोड़ रुपए दिए थे। आपको मालूम हो कि यह खिलाड़ी पहली बार आईपीएल में खेल रहा है। उन्होंने साल 2022 में न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। और अब तक यह 7 टेस्ट मुकाबले, 3 ओडीआई मुकाबले और 20 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

वानखेड़े में बत्ती गुल, तो फैन्स ने लगाई मीम्स की झड़ी, जानिए किसने क्या कहा

ये भी पढ़ें- IPL 2022: CSK की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म, मुंबई इंडियंस ने धोनी की टीम को 5 विकेट से दी मात