Placeholder canvas

IPL 2022 के पांइट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, टॉप 4 से बाहर हुई गुजरात टाइटंस; देखिए नई लिस्ट

IPL 2022 Points Table: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 21वां मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में केन विलियमसन के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने गुजरात टाइटंस को मात दी है।

अब तक टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को सनराइजर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी है।

आपको बता दें, गुजरात टाइटंस की यह पहली हार है। सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 8 विकेट से कड़ी शिकस्त मिलने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम को अंक तालिका में खासा नुकसान उठाना पड़ा है। गौर करने वाली बात यह है कि इस मुकाबले से पहले टॉप 4 में रही गुजरात टाइटंस की टीम हार के बाद पांचवें स्थान पर खिसक गई है।

ऐसी है अंकतालिका (IPL 2022 Points Table) में सभी टीमों की स्थिति

अंक तालिका (IPL 2022 Points Table) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals), कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight Riders) रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) के भी Gujarat Titans के बराबर है अंक हैं, लेकिन अच्छे नेट रनरेट के चलते यह सभी टीमें गुजरात टाइटंस से ऊपर हैं।

दूसरी तरफ अगर सनराइजर्स हैदराबाद की अंकतालिका की स्थिति पर गौर करें तो केन विलियमसन की कप्तानी वाली यह टीम पॉइंट्स टेबल (IPL 2022 Points Table) में आठवें नंबर पर मौजूद है। इस टीम से ऊपर दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब की 4-4 अंक लेकर बनी हुई है।

2 121

दूसरी तरफ अभी तक इस सत्र में जीत की तलाश में दोनों टीमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम 9 वें और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम दसवें स्थान पर है। यह दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक 4-4 मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन इन्हें अभी तक जीत नहीं नसीब हुई है।

अगर बात करें रविवार को खेले गए टूर्नामेंट के 21 वें मैच की तो इस मुकाबले को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से परास्त करके अपने नाम किया है। इस मुकाबले के खेले जाने से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी थी, लेकिन सनराइजर्स के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस के विजय रथ को रोक दिया है।

images 16

आपको बताते चलें कि गुजरात टाइटंस ने मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा था। इसमें टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नाबाद 50 रन भी शामिल थे, जिन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत अर्धशतकीय पारी खेली थी।

जवाब में सनराइजर्स की टीम ने 19.1 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया। अंतिम ओवर में जीतने के लिए सनराइजर्स की टीम को 1 रन की जरूरत थी उसी दौरान निकोलस पूरन (Nicholas Puran) ने गगनचुंबी छक्का लगाते हुए टीम को जीत दिला दी।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 के 18वें मैच के बाद पांइट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, जानिए अब किस पायदान पर है चेन्नई और मुंबई की टीम