Placeholder canvas

IPL 2022 के 37वें मुकाबले के बाद बदले प्वाइंट टेबल के सारे समीकरण, लखनऊ को मिला जबरदस्त फायदा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में रविवार को खेले गए टूर्नामेंट के 37 वें मुकाबले में लखनऊ की टीम ने मुंबई को 36 रनों से परास्त करके अंकतालिका में टॉप-4 में जगह बना ली है।

टॉप 4 में पहुंची लखनऊ सुपर जायंट्स

रविवार की रात को खेले गए इस मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम ने रोहित की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 36 रनों से शिकस्त दी है। इसी के साथ लखनऊ की टीम ने 8 मुकाबले खेलकर 5 में जीत हासिल कर ली है और अब 10 अंक लेकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज हो गई है।

दूसरी तरफ 12 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम टॉप पर मौजूद है। जबकि अंकतालिका में दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad), तीसरे पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) है।

अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद के 10 अंक, राजस्थान के 10 अंक, लखनऊ सुपरजाइंट्स के 10 अंक और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 10 अंक हैं। दरअसल, रन रेट के आधार पर सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे स्थान पर काबिज है और राजस्थान तीसरे स्थान पर मौजूद है।

प्लेऑफ से लगभग बाहर हुई 5 बार की चैंपियन

2 260

टॉप 4 के अलावा बाकी टीमों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूदा समय में छठे नंबर पर काबिज है। वहीं  5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस लगातार 8 मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है। इसके अलावा 9वें नंबर पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी बाहर होने की कगार पर खड़ी है। ऐसे में आज पंजाब के खिलाफ़ होने वाले मैच में चेन्नई के लिए जीत बेहद अहम है।

आरसीबी की टीम है पांचवे स्थान पर

faf matchजबकि फाफ डू प्लेसिस की टीम आरसीबी (RCB) अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम छठे स्थान पर, कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight Riders) की टीम सातवें पर, आठवीं पर पंजाब किंग्स (Punjab Kings),नौवें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और अंतिम पायदान पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम है।

बटलर के पास है ऑरेंज कैप, तो पर्पल कैप है युजी के पास

jos orangeराजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोश बटलर (Jos Butler) मौजूदा सत्र में सात मुकाबले खेल कर कुल 491 रन अब तक बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन धमाकेदार शतक भी निकले हैं। जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) सर्वाधिक रन बनाने के मामले में जोस बटलर के बाद दूसरे नंबर पर मौजूद। उन्होंने रविवार की रात खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद शतक लगाया था।

केएल राहुल ने अब तक टूर्नामेंट में आठ मुकाबले खेल कर कुल 368 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ अगर पर्पल कैप की बात करें तो पर्पल कैप राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर गेंदबाज Yajuvendra Chahal के पास है।उन्होंने अब तक 7 मुकाबले खेल कर कुल 18 विकेट चटकाए हैं। इस मामले में नंबर दो पर टी नटराजन (T Natrajan) है। जिन्होंने 7 मुकाबलों में कुल 15 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 में मुंबई इंडियंस के लगातार खराब प्रदर्शन पर आई सचिन तेंदुलकर की प्रतिक्रिया