IPL 2022 : मुंबई को मात देकर पंजाब को फायदा, Points Table में लगाई चार स्थान की छलांग; जानिए ताजा स्थिति

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में बीते दिन खेले गए 23 वें मुकाबले में मिली 12 रनों की हार ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की जीत का इंतजार और बढ़ा दिया है।

रोहित की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अब तक 5 मुकाबले खेलकर एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी है।

बुधवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम ने मुंबई को 12 रनों से मात दी है। मुकाबले में एक समय ऐसा आया जब लग रहा था कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी मगर ऐसा नहीं हुआ।

दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम ने मुंबई को हराकर अंक तालिका में अपनी स्थिति पहले से अधिक मजबूत कर ली है। इस मुकाबले में जीत मिलने से पहले पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में सातवें पायदान पर थी मगर अब वह प्वाइंट्स टेबल (IPL 2022 Points Table) में नंबर 3 पर पहुंच गई है।

मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) की अगुवाई वाली पंजाब की उसी टीम अब तक 5 मुकाबले खेलकर 3 में जीत और दो में हार का सामना करते हुए कुल 6 अंक लेकर नंबर 3 पर है।

दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight Riders) के भी पंजाब किंग्स के बराबर यानी कि 6-6 अंक हैं। मगर रन रेट के लिहाज से राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें पंजाब से अच्छी पोजीशन में है। ऐसे में जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है तो वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम नंबर 2 पर है।

TOP- 5 टीमों की अंक तालिका में ये है पोजिशन (IPL 2022 Points Table)

rr 2022

अगर अंक तालिका में शीर्ष पांच में मौजूद टीमों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम 4 मुकाबले खेल कर 3 जीत और 2 हार के साथ नंबर एक पर है। जबकि नंबर 2 पर कोलकाता की टीम पांच मुकाबलों में 3 जीत और 2 हार के साथ है। तीसरे पायदान पर पंजाब किंग्स की टीम है।

पंजाब किंग्स की टीम अब तक कुल तीन मुकाबले जीतकर और 2 में हार के साथ 6 अंक लेकर नंबर 3 पर है। वही नंबर 4 पर केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम 5 मुकाबलों में 3 जीत और 2 हार के साथ मौजूद है।

अगर बात करें नंबर 5 पर मौजूद टीम की तो हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम 4 मुकाबले खेलकर 3 जीत और 1 हार के साथ नंबर पांच पर है। गौर करने वाली बात यह है कि इन सभी टीमों के बीच केवल फासला नेट रन रेट का है।

आखिरी की 5 टीमों पर भी करें गौर

MI6

वहीं अगर शीर्ष 5 टीमों के अलावा देखें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पांच मुकाबलों में तीन जीत और दो हार के साथ छह अंक लेकर छठे स्थान पर है। सातवें पर ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम चार मुकाबलों में दो जीत और दो हार के साथ हैं।

8वें पायदान पर सनराइजर्स की टीम मौजूद है जिसने अभी तक 4 मुकाबले खेलकर 2 में जीत और 2 में हार का स्वाद चखा है। हालांकि वह नेट रन रेट के मामले में दिल्ली कैपिटल्स से पीछे है। पिछले सत्र की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अब तक कुल 5 मुकाबले खेलकर 1 जीत और 4 हार के साथ नौवें नंबर पर है और आखिरी पायदान पर रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम है मुंबई इंडियंस की टीम अब तक टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेलकर 1 में भी जीत हासिल नहीं कर सकी है।

ये भी पढ़ें- ICC की ऑल-टाइम ODI रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर से आगे निकले बाबर आजम, जानिए विराट कोहली की पोजीशन