Placeholder canvas

पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ देकर इस खिलाड़ी को खरीदा, अब बन गया टीम पर बोझ, लगातार हो रहा फ्लाॅप

बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स (Punjab kings) के बीच टूर्नामेंट का 32 वा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab kings) की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 9 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा है।

इस हार ने पंजाब किंग्स की टीम को अंक तालिका में और खराब स्थिति में पहुंचा दिया है। पंजाब किंग्स (Punjab kings) की टीम अब तक 7 मुकाबले खेलकर चार गवां चुकी है जबकि तीन में उसे जीत मिली है। और वह अब पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर पहुंच गई है।

इस खिलाड़ी का ना चलना पंजाब किंग्स को पड़ रहा है लगातार भारी

shahrukh khan2022

दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हारने के बाद पंजाब की बैटिंग को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। जबकि इस मुकाबले के बाद टीम के एक खिलाड़ी पर खास तौर पर सवालिया निशान लग रहे हैं। और कोई नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं।

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आईपीएल के इस सीजन में लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं और पंजाब किंग्स की टीम लगातार मुकाबले गंवा रही है।

मेगा ऑक्शन में पंजाब की फ्रेंचाइजी ने शाहरुख पर की थी धनवर्षा

punjab kings

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के लिए फरवरी माह में आयोजित किए गए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में पंजाब की फ्रेंचाइजी ने शाहरुख खान को 9 करोड़ की बड़ी राशि देकर खरीदा था। मगर वह अपने बल्ले से टीम को लगातार निराश कर रहे हैं। पंजाब की टीम अब तक टूर्नामेंट में कुल 7 मुकाबले खेलकर 4 गंवा चुकी है। और सिर्फ तीन मुकाबलों में ही उसे जीत नसीब हुई है। इस दौरान शाहरुख खान का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाए थे सिर्फ 12 रन

पंजाब किंग्स (Punjab kings) के प्रमुख बल्लेबाज शाहरुख खान ने बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में 20 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।अगर इस मुकाबले में उनकी स्ट्राइक रेट की बात करें तो उनका स्ट्राइक रेट दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 60 का रहा है। ऐसे में अब कहा जाने लगा है कि पंजाब किंग्स की टीम ने 9 करोड़ की रकम देकर जो दांव शाहरुख खान पर खेला था वह धीरे-धीरे गलत साबित हो रहा है।

गौरतलब है कि बुधवार को खेले गए मुकाबले में Delhi Capitals की टीम ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से एकतरफा अंदाज में हरा दिया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 3 जीत हासिल कर चुकी है और अंक तालिका में वह छठे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि पंजाब की टीम मुकाबला हारने के बाद अंक तालिका में आठवें पर है।

ये भी पढ़ें- CPL 2022: शाहरुख़ ख़ान की टीम में शामिल हुए SRH और MI के ये धुरंधर, यहां पर देखें रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट