Placeholder canvas

IPL 2022: Purple Cap की रेस हुई और भी ज्यादा रोमांचक; जानिए कौन चल रहा आगे; देखिए पूरी लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल) साल 2022 का यह सीजन बड़े ही रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है। आईपीएल के किसी भी सीजन में सबसे अधिक विकेट चटकाने के लिए दी जाने वाली पर्पल कैप (Purple Cap) का असली हकदार कौन बनेगा इसका निर्णय टूर्नामेंट के समाप्त होने पर होगा मगर अगर अभी इस रेस की बात करें तो यह रेस दिन प्रतिदिन और रोमांचकारी होती चली जा रही है।

सत्र का 12 वां मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से मात दी।

लखनऊ को यह मुकाबला जिताने में तेज गेंदबाज आवेश खान (Aavesh Khan) की अहम भूमिका रही। युवा गेंदबाज ने अपने कोटे के 4 ओवर फेंक कर 24 रन के एवज में सनराइजर्स के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई।

आवेश खान ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार

Avesh Khanआवेश खान (Aavesh Khan) की इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।

इस मुकाबले में आवेश खान ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा और निकोलस पूरन और अब्दुल समद को चलता किया। 4 विकेट लेने के बाद आवेश खान ने पर्पल कैप की रेस में लंबी छलांग लगाकर नंबर 2 की पोजीशन पर पहुंच गए हैं।

TOP पर हैं उमेश यादव

2 29

पर्पल कैप (Purple Cap) की रेस में शामिल शीर्ष 5 गेंदबाजों की बात करें तो उमेश यादव (Umesh Yadav) अभी भी शीर्ष पर बने हुए हैं।

मगर दिलचस्प बात यह है कि लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान केकेआर के उमेश यादव से सिर्फ 1 विकेट ही पीछे चल रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट हासिल करने वाले आवेश खान ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 7 विकेट प्राप्त किए हैं। जबकि इस लिस्ट में नंबर 3 पर पंजाब किंग्स (Punjab kings) के राहुल चाहर (Rahul Chahar) हैं ।

राहुल चाहर के नाम इस सत्र में अब तक 6 विकेट दर्ज हैं। जबकि नंबर पांच पर राजस्थान रॉयल्स के यूज़वेंद्र चहल दो मुकाबले खेलकर 5 विकेट के साथ हैं। गौर करने वाली बात है कि टूर्नामेंट में अब तक यजुवेंद्र चहल के अलावा मोहम्मद शमी, टिम सऊदी, वानिंदू हसारंगा और ड्वेन ब्रावो ने भी 5-5 विकेट चटकाए हैं।

गौरतलब है कि सोमवार को खेले गए मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 170 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 157 रन ही बना सकी। इस दौरान उसने अपने 9 विकेट भी गंवाएं। मुकाबले में 4 विकेट लेने वाले आवेश खान को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

ये भी पढ़ें- ICC Test Rankings में हुआ बड़ा फेरबदल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को नुकसान; जानिए टॉप -10 की लिस्ट