Placeholder canvas

IPL 2022: क्विंटन डी कॉक ने लखनऊ को मैच जिताने का श्रेय खुद को नहीं, बल्कि 22 साल के इस खिलाड़ी को दिया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) के इस सीजन में गुरुवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीमें आमने-सामने थी।

इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लखनऊ के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे लखनऊ की टीम ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 80 रन के दम पर हासिल कर लिया। इस मुकाबले को अपने नाम करते ही लखनऊ की टीम ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा दी।

IPL 2022 Points Table

आपको बताते चलें कि मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने पृथ्वी शा (Prithvi Shaw) के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर लखनऊ के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में लखनऊ की टीम ने 2 गेंद शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया था।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का क्रेडिट

दिल्ली कैपिटल VS लखनऊ सुपर जायंट्सलखनऊ सुपरजाइंट्स के सलामी बल्लेबाज Quinton de Kock ने Delhi Capitals के खिलाफ 80 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस दमदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

उन्होंने पुरस्कार लेते समय कहा,“ यह सिर्फ आपके सामने जो चल रहा है, उस पर प्रतिक्रिया देने की बात थी। यह पीछा करने योग्य स्कोर था। आप पावरप्ले में अच्छी शुरुआत चाहते हैं और हम लक्ष्य का पीछा करने में ज्यादा आगे नहीं बढ़ना चाहते। विकेट हाथ में रखना जरूरी था।

Aayush badoni ने इसे आसान बना दिया, मेरे लिए मुझे भी लगा कि यह एक धीमी सतह है। ओस के साथ भी हल्की पकड़ थी। अगर हम 180 रनों का पीछा कर रहे होते तो मुश्किल होता लेकिन हमारे गेंदबाजों को धन्यवाद।”

आयुष ने सिक्स जड़कर लखनऊ को दिलाई शाही जीत

Ayush Badoniलखनऊ सुपरजाइंट्स ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट रौंदकर जीत हासिल की। मुकाबले के आखिरी में लखनऊ के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी (Aayush badoni) ने 20वें ओवर तीसरी बाल पर चौका और चौथी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। दीपक हुड्डा (Deepak hudda) के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए आयुष ने 3 गेंद खेलकर 10 रन बनाते हुए लखनऊ को जीत दिला।

गौरतलब है कि लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स को परास्त करने के साथ ही 4 मुकाबलों में 3 में जीत हासिल कर चुकी है। ऐसे में यह टीम अंक तालिका में कोलकाता नाइटराइडर्स के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली या फिर बाबर आजम, किस बल्लेबाज को आउट करना ज्यादा मुश्किल? शोएब अख्तर ने बताया