Placeholder canvas

IPL 2022: राशिद या फिर चहल, कौन है ज्यादा बेहतर गेंदबाज? जानिए मोहम्मद कैफ का जवाब

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस सीजन में सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। ऐसे में उन्होंने टीम इंडिया में अपनी वापसी का दावा भी पुख्ता किया है।

इस स्पिनर खिलाड़ी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने यजुवेंद्र चहल और राशिद खान पर रिएक्ट करते हुए इन दोनों खिलाड़ियों में से बेहतर खिलाड़ी को चुना है।

चहल को बताया नंबर वन गेंदबाज

chahal1मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और राशिद खान (Rashid Khan) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चहल उनके लिए नंबर वन गेंदबाज हैं।

उन्होंने चहल को नंबर वन गेंदबाज करने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि उनकी गेंदबाजी में काफी वेरिएशंस हैं। इतना नहीं उनकी कुछ गेंदे 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के इधर-उधर रहती हैं। हालांकि उनके पास पेस भी है। वह कभी आप स्टंप के बाहर तो कभी लेकर स्टंप के बाहर गेंदबाजी करते हैं। इसके अतिरिक्त वे सीधी गेंद फेंकते हैं।

Rashid को लेकर ऐसा सोचते हैं कैफ

rashid bowl

जबकि मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) नहीं राशिद खान (Rashid Khan) की गेंदबाजी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये आफ़गानी गेंदबाज पिच का इतना इस्तेमाल नहीं करता है और इस गेंदबाज की सबसे बड़ी पावर एक्यूरेसी है। राशिद खान (Rashid Khan) अपनी गेंद को ऑफ स्टंप के आसपास रखते हैं और स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करना उन्हें काफी पसंद है। जबकि चहल काफी ज्यादा चालाक है और उनके पास राशिद खान से ज्यादा वेरिएशंस हैं। उनकी यह कला उन्हें राशिद खान से डिफरेंट करती है।

गौरतलब है कि यजुवेंद्र चहल इस सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 14 मुकाबले खेल कर 7.67 की इकोनामी रेट के गेंदबाजी करते हुए 26 विकेट प्राप्त किए हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान ने 15 मुकाबले खेल कर 6.73 की इकोनॉमी रेट से 18 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें- RCB vs LSG मैच में बने कुल 16 रिकाॅर्ड, 207 के स्ट्राइक रेट रजत पाटीदार ने जड़े 112 रन