Placeholder canvas

IPL 2022: बैंगलोर और राजस्थान में से कौन सी टीम पहुंचेगी फाइनल? Ravi Shastri ने दिया ये जवाब

इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की बड़ी भविष्यवाणी सामने आई है। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का साफ तौर पर मानना है कि यह मुकाबला काफी खड़ा होने वाला है।

‘देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला’

shastri comentry(Ravi Shastri) ने एक क्रिकेट शो के दौरान अपने विचार रखते हुए कहा,”आरसीबी को 14 साल हो गए हैं (क्योंकि उनके पास कभी भी चांदी के बर्तन नहीं थे) और 13 साल पहले राजस्थान ने अपना आखिरी खिताब जीता था।

इसलिए दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए उसके लिए प्रतीक्षा करें। यह एक शानदार प्रतियोगिता होने जा रही है क्योंकि, दोनों टीमें इसे शानदार तरीके से जीतना चाहेंगी।”

पहली खिताबी जीत की तलाश में है आरसीबी

rcb vin gtआपको बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 में एक तरफ जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बेहद उम्दा प्रदर्शन किया है तो दूसरी तरफ आरसीबी का प्रदर्शन शानदार रहा है।

आरसीबी की टीम पहली बार खिताब जीतने के लिए राजस्थान रॉयल्स को हराने का दमखम रखती है, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के पहले संस्करण के बाद आईपीएल की दूसरी ट्रॉफी की खोज में है।

‘क्वालीफायर- टू’ को लेकर ऐसी है ग्रीम स्मिथ की प्रतिक्रिया

क्वालीफायर 2 को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उनका साफ तौर पर कहना है कि क्वालीफायर 2 का मुकाबला काफी बेहतरीन होने वाला है।

ग्रीम स्मिथ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आगे कहा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम दबाव में होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि वह पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस से 7 विकेट के बड़े अंतर से हार चुकी है। जबकि बेंगलूर की टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स को 14 रनों से परास्त करके क्वालीफायर टू में जगह बनाई है।

ये भी पढ़ें- ICC टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा फिर बने टॉप ऑलराउंडर, जानिए विराट कोहली और रोहित शर्मा का हाल