Placeholder canvas

RCB vs RR : विराट कोहली के खराब फाॅर्म पर फाफ डु प्लेसिस ने दी प्रतिक्रिया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को टूर्नामेंट के 39 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के हाथों 29 रनों की हार का सामना करना पड़ा है।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आरसीबी के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए आरसीबी की तरफ से सलामी बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) आए।

मगर इस मुकाबले में भी विराट कोहली फ्लॉप रहे।उनकी बैटिंग पोजिशन बदलने के बाद भी वह कुछ खास नहीं कर सके और 10 गेंदों का सामना करके 9 रन बनाते हुए पवेलियन लौट गए। मुकाबला खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बेबाकी से जवाब दिया।

बड़े खिलाड़ियों के साथ ऐसी चीजें होती ही हैं

FAF Du Plesis
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बातचीत करते हुए कहा,’ हम उनसे बेस्ट कराना चाह रहे हैं। महान खिलाड़ी इस तरह के हालात से गुजरते हैं। महान खिलाड़ियों के साथ इस तरह की चीजें होती हैं।

हम चाहते थे कि वह सीधे मैदान में घुसें जिससे उनके पास ज्यादा देर बैठकर गेम के बारे में बहुत ज्यादा सोचने का मौका ना हो। वह महान खिलाड़ी हैं और हम उन्हें आगे भी बैक करेंगे।’फाफ डु प्लेसिस ने आगे कहा,”उम्मीद है कि जल्द ही विराट फॉर्म में वापसी करेंगे। यह गेम कॉन्फिडेंस का है।”

लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं विराट

virat gd

आईपीएल 2022 के प्रदर्शन पर गौर करें तो भी मौजूदा दौर में काफी लचर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सत्र में उनके द्वारा नाबाद 41 रन और 48 रन की पारी को अलग कर दे तो विराट कोहली ने आईपीएल में 12, 5, 1,12, 0 और 0 रन बनाए हैं और इस सत्र में विराट कोहली लगातार दो मैचों में बिना रन बनाए आउट हुए है।

गौरतलब है विराट कोहली आईपीएल के वर्तमान सत्र में सिर्फ दो बार ही 40 प्लस का स्कोर बना पाए। 9 मुकाबले खेल का विराट कोहली पांच दफा दहाई के अंक को भी पार नहीं कर सके हैं।

मगर उनके खराब फॉर्म से जूझने के बाद भी आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्हें प्रमोट करते हैं यह सलामी बल्लेबाजी का मौका दिया था मगर विराट कोहली (Virat Kohli) वहां पर भी नाकाम रहे और 10 गेंदों का सामना करके सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़ें- राशिद खान ने बताया 3 बल्लेबाजों के नाम, जिन्हें आउट कर पूरा करना चाहते हैं अपनी ड्रीम हैट्रिक; लिस्ट में कोहली का भी नाम